भागलपुर: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के मध्य खंड की बैठक ब्राह्नाण मंडल धर्मशाला में हुई. बैठक में वार्ड 18, 19, 20, 21, 36, 37 व 38 में लौह व मिट्टी संग्रह का कार्य राधा रानी सिंह की अध्यक्षता में कराने का निर्णय लिया गया.
इसी तरह पश्चिम खंड में भी लौह व मिट्टी संग्रह का कार्य अरुण भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
इसको लेकर पूनम भगत के नाथनगर स्थित आवास पर वार्ड 1,2, 3, 4, 5 व 12 के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. एकता की प्रतिमा निर्माण में लगे सभी कार्यकर्ताओं का महानगर अध्यक्ष विजय साह ने धन्यवाद किया. बैठक में विष्णु शर्मा, नवीन राय, मुन्ना गांधी, अश्विनी कुमार मोंटी, सुरेंद्र पाठक, गोविंद शर्मा, पवन राय, धर्मेद्र कुमार बबलू, सुबोध सिंह, आलोक राय, धर्मेद्र भगत, प्रमोद कुमार, लला बिहारी गुप्ता, दिलीप मालाकार, विकास यादव, पृथ्वी राज नवल, जामुन मंडल, ज्ञानु गुप्ता, डॉ राकेश आनंद, संजय भगत, शंकर चौधरी, कैलाश चौधरी आदि उपस्थित थे.