18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

कहलगांव : कहलगांव के विभिन्न जगहों पर धूमधाम और पूरी श्रद्धा से की गयी. कहलगांव के बस स्टैण्ड, विभिन्न मोटर गेराजों, टांसपोर्टर कार्यालयों तथा विभिन्न तकनीकी क्षेत्रें में धूमधाम से की गयी. राजघाट रोड में स्थित ट्रांसफर्मर संख्या नौ की पूजा उपभोक्ताओं ने मिलकर की. एनटीपीसी के स्टेज वन, एमजीआर सहित लगभग 12 जगहों पर […]

कहलगांव : कहलगांव के विभिन्न जगहों पर धूमधाम और पूरी श्रद्धा से की गयी. कहलगांव के बस स्टैण्ड, विभिन्न मोटर गेराजों, टांसपोर्टर कार्यालयों तथा विभिन्न तकनीकी क्षेत्रें में धूमधाम से की गयी. राजघाट रोड में स्थित ट्रांसफर्मर संख्या नौ की पूजा उपभोक्ताओं ने मिलकर की. एनटीपीसी के स्टेज वन, एमजीआर सहित लगभग 12 जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की. इसे अलावे ठेका कंपनी के कार्यालयों में भी पूजा अर्चना की गयी. पूजा के दिन कहलगांव के हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज, आइशर ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि के शोरूम में भी पूजा की गयी.

पीरपैंती . प्रखंड के विभिन्न कल-कारखानों, साइबर कैफे आदि सहित सर्विस सेंटर, शोरूम आदि स्थानों पर विश्वकर्मा दिवस शनिवार को भक्तिमय वातावरण में मनाया. रेल कर्मचािरयों ने स्टेशन परिसर स्थित पूजा स्थल पर, बिजली विभाग के कर्मियों ने सब स्टेशन पर मां इंटरनेट कैफे एंड कम्प्यूटर बर्ल्ड में श्रवण सुमन के नेतृत्व में विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गयी. प्रखंड के प्रत्येक बेल्डिंग दुकानदारों तथा लोटे के सामान बनाने वाले दुकानों में भी पूजा-अर्चना की गयी.
नारायणपुर . प्रखंड के नारायणपुर, भ्रमरपुर, बलहा, नगरपारा, मधुरापुर बाजार व अन्य गांवों में धुमधाम से विश्वकर्मा पूजा की गयी. बलहा के चंद्रलाेक टेंट हाउस में प्रतिमा स्थापित की गयी. पंडित शंकर झा ने पूजा करायी. आचार्य महेंद्र गुप्ता ने बताया कि 20 वर्षों से कलश स्थापना कर बाबा विश्वकर्मा की पूजा हो रही है.
जगदीशपुर . प्रखंड क्षेत्र मे विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के बलुआचक, जगदीशपुर, पिस्ता आदि जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. दूसरी तरफ गोराडीह के भी विभिन्न गावों में विश्वकर्मा पूजा मनायी गयी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
सुलतानगंज . प्रखंड में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी. मदरिया ग्रिड,फ्यूज कॉल सेंटर, पीएचइडी कार्यालय,लघु व कुटीर उद्योग सहित कंप्यूटर सेंटर में शनिवार को पूजा की गयी. रविवार को प्रतिमा का विसर्जन उत्तरवाहिनी गंगा तट पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें