भागलपुर : स्मार्ट सिटी की पहली बैठक की तैयारी को लेकर शनिवार को पटना से आयी स्पर की टीम के साथ एसपीबी के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित थेे. बैठक में स्पर की टीम द्वारा अक्तूबर में होने वाली स्मार्ट सिटी के बैठक में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा होगी इसको लेकर जानकारी दी गयी. बैठक में यह हुआ कि स्मार्ट सिटी की किसी भी योजना की मंजूरी के लिए एक बोर्ड का गठन होगा. बोर्ड में एसपीबी के चेयरमैन, सीइओ, नगर विकास विभाग, वित्त विभाग, एसपीवी के सदस्य जिलाधिकारी और सदस्य के रूप में मेयर रहेंगे.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक फाइल बनेेगी जिस पर एसपीवी के चेयरमैन, सीइओ के हस्ताक्षर होगा. दूसरे पार्ट में एसपीवी के सदस्यों की बैठक हाेगी. सीइओ ने बताया कि फाइल पर हस्ताक्षर के बाद 15 दिनों के अंदर कंपनी का रजिस्ट्रेशन होगा. बैठक में यह चर्चा हुई कि कंपनी का गठन, कंपनी में काम कैसे होगा,
पहली बैठक में क्या होगा सहित कई बातों पर चर्चा हुई. रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनी का एकाउंट खोला जायेगा. स्मार्ट सिटी की हर माह एक बैठक होगी. बैठक में स्पर की टीम लीडर श्रीपर्णा अय्यर, डिप्टी टीम लीडर सतीश चंद्र अग्रवाल और सीए मुकेश मिश्रा भी उपस्थित थे.