भागलपुर : सरकारी चिकित्सकाें के निजी नर्सिंग होम को बंद करने, जन वितरण प्रणाली में लूट एवं बाढ़ राहत वितरण में हुए घोटाले के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने गुरुवार को भागलपुर बंद का आह्वान किया है. इस बंदी को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी(लो) ने बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.
यह जुलूस रेलवे स्टेशन चौक से शुरू होकर खलीफाबाग चाैक, घंटाघर चौक, अजंता चाैक, कोतवाली, कचहरी, आदमपुर, मनाली, तिलकामांझी चौक, जीरोमाइल रोड, अलीगंज रोड तक निकला. जुलूस के जरिये लोगों से गुरुवार की बंदी को सफल बनाने की अपील की. इस बंदी को रिक्शा, टेंपो यूनियनों ने समर्थन देने की घोषणा की. कार्यक्रम की अगुवाई जन अधिकार पार्टी(लो) के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक ने की. इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, ब्रजेश साह, मृत्युंजय पाठक, मनोज यादव आदि मौजूद रहे.