21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री में फंसे ट्रक, दुमका रोड जाम

जगदीशपुर : नो इंट्री मे ट्रकों के फंस जाने के कारण बुधवार को भागलपुर-दुमका मार्ग पर अलीगंज से लेकर बैजानी तक दिन भर जाम लगा रहा. बीच-बीच मे थोड़ी देर के लिए वाहन सरकते थे, लेकिन फिर स्थिति पर्ववत हो जाती थी. जगदीशपुर पुलिस भी दिन भर जाम हटाने में लगी रही. ट्रकों की तीन […]

जगदीशपुर : नो इंट्री मे ट्रकों के फंस जाने के कारण बुधवार को भागलपुर-दुमका मार्ग पर अलीगंज से लेकर बैजानी तक दिन भर जाम लगा रहा. बीच-बीच मे थोड़ी देर के लिए वाहन सरकते थे, लेकिन फिर स्थिति पर्ववत हो जाती थी. जगदीशपुर पुलिस भी दिन भर जाम हटाने में लगी रही. ट्रकों की तीन कतारें लग गयी थीं. पुलिस के मुताबिक रात में दो-तीन ट्रकों में खराबी आ जाने के कारण ट्रक नो इंट्री मे फंस गये. इसके अलावा बकरीद के कारण खिरीबांध के भी ट्रक सड़क के किनारे खड़े थे,

जिससे स्थिति और खराब हो गयी. भागलपुर आने-जाने वाले लोग घंटों जाम मे फंसे रहे. दस मिनट का रास्ता भी दो घंटे मे तय हो रहा था. शिक्षक, कर्मी, छात्र, बीमार सभी परेशान थे. सबसे अधिक परेशानी खिरीबांध के समीप ही हो रही थी. इधर कुछ ट्रक चालकों ने जाम लगने का कारण बबरगंज पुलिस द्वारा समय से दो घंटे पहले ही नो इंट्री लगाना बताया. ट्रक चालकों का कहना था कि अगर निर्धारित समय तक नो इंट्री नहीं लगायी जाती, तो ज्यादातर ट्रक भागलपुर पार कर जाते और ऐसा जाम नहीं लगता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें