15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन के काफिले में देखा गया मोस्टवांटेड कैफ

भागलपुर : एक अंगरेजी अखबार व न्यूज चैनलों के मुताबिक भागलपुर जेल से रिहाई के बाद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के काफिले में मोस्टवांटेड मो कैफ उर्फ बंटी भी था. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. उसका नाम सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आया है. इस मामले में गिरफ्तार हुए पांच […]

भागलपुर : एक अंगरेजी अखबार व न्यूज चैनलों के मुताबिक भागलपुर जेल से रिहाई के बाद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के काफिले में मोस्टवांटेड मो कैफ उर्फ बंटी भी था. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. उसका नाम सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आया है. इस मामले में गिरफ्तार हुए पांच मुख्य शूटरों ने मो कैफ और मो जावेद के

शहाबुद्दीन के काफिले में…
नाम लिये थे. मामले की जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी थी कि हत्या के दौरान मो कैफ लगातार फोन पर उन पांचों शूटरों के संपर्क में था और सभी शूटरों को लगातार निर्देश दे रहा था. हत्या को अंजाम देने के बाद शूटरों को भागने में भी इसने ही रास्ता बताया था. मो कैफ सीवान के दक्षिणी टोला मोहल्ले का रहनेवाला है. वह एक क्रिकेटर भी है. वह अपने नाम से एक क्रिकेट क्लब भी चलाता है.
वह पत्रकार हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार लड्डन मियां का बेहद करीबी भी है. एक अंगरेजी अखबार में प्रकाशित खबर में सीवान के एसपी के हवाले से यह दावा किया गया है कि पत्रकार हत्याकांड में मो कैफ को लेकर मो शहाबुद्दीन से पूछताछ भी की जायेगी. काफिले के फुटेज और कई फोटोग्राफ में उसका चेहरा साफ तौर पर पहचाना गया है. इसे आधार मानते हुए शहाबुद्दीन से पूछताछ होगी. इस मामले में सीवान नगर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मो कैफ पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकतर मामले रंगदारी और मारपीट से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में भी इसका नाम आया था. इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुए शूटरों ने इसका नाम लिया था. पुलिस इसके अन्य मामलों में भी शामिल होने की जांच कर रही है.
पत्रकार हत्याकांड के दो मोस्ट वांटेड भी लगा रहे थे नारे
विशेष केंद्रीय कारा से बेल पर बाहर आये मो शहाबुद्दीन के काफिले में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के दो मोस्ट वांटेड अपराधी मो जावेद और मो कैफ शामिल थे. शहाबुद्दीन के जेल गेट से बाहर निकलते ही उनके समर्थन में नारे लगानेवालों में ये दोनों अपराधी सभी से आगे थे. एक तो शहाबुद्दीन के एकदम करीब दिख रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें