15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व परीक्षा नियंत्रक व कर्मियों से घंटों पूछताछ

तोमर प्रकरण : दिल्ली हौज खास एसएचओ सत्येंद्र संगवान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर भागलपुर : दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले की जांच फिर से शुरू हो गयी है. सोमवार को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए दिल्ली पुलिस तिलकामांझी भागलपुर विवि पहुंची. […]

तोमर प्रकरण : दिल्ली हौज खास एसएचओ सत्येंद्र संगवान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर

भागलपुर : दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले की जांच फिर से शुरू हो गयी है. सोमवार को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए दिल्ली पुलिस तिलकामांझी भागलपुर विवि पहुंची. हौज खास थाना के एसएचओ
सत्येंद्र संगवान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सुबह 11 बजे विवि रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंची. करीब पांच घंटा कार्यालय में परीक्षा विभाग के कर्मचारियों से तोमर प्रकरण में पूछताछ की. तोमर प्रकरण से जुड़ी दर्जनों फाइल को खंगाली. तोमर प्रकरण में संदेह के घेरे में आये पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह व रजिस्ट्रेशन विभाग में कार्यरत दिनेश श्रीवास्तव से बारी-बारी से घंटों पूछताछ की, जबकि परीक्षा विभाग के कर्मचारी एचके पांडेय, निरंजन प्रसाद, शंभु प्रसाद, चंदन ठाकुर व पूर्व राइटर से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी.
तोमर प्रकरण में विवि स्तर से बनी कमेटी के सदस्यों से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की. दिल्ली पुलिस ने रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, कॉलेज इंस्पेक्टर से भी मामले को लेकर बातचीत की. विवि स्तर पर किये गये आंतरिक जांच में संदेह के घेरे में आये 19 लोगों का नाम व पता पुलिस ने रजिस्ट्रार से उपलब्ध कराने के लिए कहा है. रजिस्ट्रार से दिल्ली पुलिस ने तोमर के केस संबंधित हस्ताक्षरित कॉपी, टेबुलेशन का ऑडर, नाम व नामांकन, 1994 से 2002 के बीच वीएनएस कॉलेज मुंगेर का स्टेटस, नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया व डिग्री प्रदान करने की प्राप्ति की मांग की है.
कुलपति से भी दिल्ली पुलिस की टीम मुलाकात की. तोमर प्रकरण में अबतक के कागजी प्रक्रिया पर बात हुई. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस तोमर प्रकरण में जांच करने आयी है. रूटीन प्रक्रिया के तहत पुलिस काम कर रही है. विवि के आंतरिक जांच में आये 19 कर्मियों का नाम व पता पुलिस ने मांगी है. उनलोगाें से पुलिस पूछताछ कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को विवि खुला रहेगा. परीक्षा विभाग से सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
जांच के नाम पर परेशान कर रही दिल्ली पुलिस :
तोमर प्रकरण में दिल्ली पुलिस तीसरी बार जांच करने तिलकामांझी भागलपुर विवि पहुंची है. पुलिस जांच व पूछताछ से विवि स्थित विभिन्न शाखा का कार्य बाधित है. पेंडिंग रिजल्ट आदि का काम सुचारु रूप से नहीं हो रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि तोमर प्रकरण के नाम पर दिल्ली पुलिस विवि के लोगों को परेशान कर रही है. बार-बार एक ही कागजात की जांच करने दिल्ली पुलिस विवि पहुंच रही है. इससे विवि का कार्य बाधित होता है.
परीक्षा विभाग में हड़कंप: दिल्ली पुलिस के तिलकामांझी भागलपुर विवि पहुंचने पर परीक्षा विभाग के कर्मचारियाें में हड़कंप मचा रहा. कर्मचारी एक-दूसरे से मोबाइल से दिल्ली पुलिस का लोकेशन लेने लगे थे. पुलिस किस कर्मचारी से पूछताछ कर रही है आदि जानकारी लेने में लगे थे. विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय में दिल्ली पुलिस लगभग पांच घंटे तक रही. फाइल के अलावा परीक्षा विभाग के पुराने व नये कर्मचारियों से पूछताछ की.
तोमर ने 1994 में कराया था नामांकन
कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर वर्ष 1994 में विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर में छात्र के रूप में दाखिला लिया था. वर्ष 1995 में प्रथम व 1996 में द्वितीय खंड की परीक्षा दी थी. किंतु वह 1997 के तृतीय खंड के परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे, जिसके कारण 1998 में तृतीय खंड की परीक्षा दी थी और वर्ष 1999 में कॉलेज से पास आउट हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें