Advertisement
जिले में डूबने से पांच लोगों की गयी जान
अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. सन्हौला में दो, सुलतानगंज में एक, गोराडीह में एक व नारायणपुर में एक की मौत हो गयी. सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के कहरारिया गांव के समीप गहरा नदी में रविवार की सुबह करीब नौ बजे स्नान के दौरान देशावर गांव की रूपा कुमारी […]
अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. सन्हौला में दो, सुलतानगंज में एक, गोराडीह में एक व नारायणपुर में एक की मौत हो गयी.
सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के कहरारिया गांव के समीप गहरा नदी में रविवार की सुबह करीब नौ बजे स्नान के दौरान देशावर गांव की रूपा कुमारी (15) की डूबने से मौत हो गयी, जबकि उसकी दो सहेलियों को ग्रमीणों ने बचा लिया. रूपा सहेलियों के साथ करमा धरमा पर्व को लेकर नदी में स्नान गयी थी.
इसी दौरान वह अधिक पानी मे चली गयी और डूबने लगी. उसे डूबते देख उसकी दो सहेलियो ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो वे भी डूबने लगीं. अन्य सहेलियों ने हल्ला किया, तो ग्रमीण पहुंचे. लोगों ने दो लड़कियों को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन रूपा को जब तक पानी से निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ दिन पहले ही उसके पिता वकील मंडल की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी थी. मृतका के घर कोई पुरुष सदस्य नहीं है. उसके परिवार में कोहराम मच गया. मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है.
सन्हौला में डूबने से दो की मौत :
सन्हौला. दो जगहों पर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. सन्हौला पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र अजय कुमार उर्फ छोटू (14) की गांव के पूरब गेहरा नदी में डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि छोटू रविवार को नदी के किनारे घास काट रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
दूसरी ओर ताड़र गांव निवासी विवेक प्रसाद साह की पुत्री सुनीता कुमारी (12) की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. वह ताड़र गांव के पूरब बहियार में बकरी चरा रही थी.
पास में बाढ़ का पानी था. खेलने के दौरान वह पानी भरे गड्ढे में गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम में भेजा. जिला पार्षद माला देवी, पूर्व जिप सदस्य संजीत सुमन, पंचायत की मुखिया झरना देवी, सन्हौला पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
बांध में डूबने से नि:शक्त की मौत :
गोराडीह . थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में शनिवार की देर शाम बांध के पानी में डूबने से लकवाग्रस्त गुरुचरण मंडल (55) की मौत हो गयी. पुलिस को रविवार को इसकी जानकारी मिली, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पत्नी बिंदु देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया. गुरुचरण मंडल शनिवार देर शाम शौच के लिए घर से निकला था.
काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया, तो उसकी तलाश की जाने लगी. इस दौरान उसका शव बांध के पानी में मिला. लकवाग्रस्त होने के कारण वह मेहनत मजदूरी भी नहीं कर पा रहा था. पत्नी ही किसी तरह मजूदरी कर उसका इलाज करा रही थी. सीओ सत्यनारायण पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा.
कोसी नदी में डूबने से बच्चा मरा :
नारायणपुर . प्रखंड की रायपुर पंचायत के माखन कुमार उर्फ विभीषण शर्मा (12) की रविवार को कोसी नदी में डूबने से मौत हो गयी. प्रमुख रिंकू यादव, मुखिया उमाकांत शर्मा व जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा ने इसकी सूचना सीओ विनोद कुमार को दी. सीओ ने सीआइ अंबिका प्रसाद को भेजा. भवानीपुर थाना में मृतक की मां रीना देवी ने यूडी केस दर्ज कराया है.
थानाध्यक्ष सुदिन राम ने पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पिता की मौत पिछले साल बीमारी से हो गयी थी. वह अपनी मां के साथ घास लाने गया था. नाव से नदी पार करने के बाद वह नहाने लगा. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि व आपदा विभाग से मिलने वाली सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement