18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निडर में आमिर के गाये गीत

– फिल्म का म्यूजिक मुंबई में हुआ लांच – फिल्म का प्रमोशन भागलपुर में भी भागलपुर : भागलपुर के शहर के उभरते गायक आमिर अली सुल्तान का स्वर जल्द ही फिल्म में सुनने को मिलेगा. बुधवार को उनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘ निडर: द फियरलेस’ का म्यूजिक लांच मुंबई में किया गया. डीसीएम फिल्मस की […]

– फिल्म का म्यूजिक मुंबई में हुआ लांच

– फिल्म का प्रमोशन भागलपुर में भी

भागलपुर : भागलपुर के शहर के उभरते गायक आमिर अली सुल्तान का स्वर जल्द ही फिल्म में सुनने को मिलेगा. बुधवार को उनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘ निडर: द फियरलेस’ का म्यूजिक लांच मुंबई में किया गया. डीसीएम फिल्मस की प्रस्तुति इस मूवी के निर्माता दिलीप चौकीकार, निर्देशक संदीप डी.मुखर्जी हैं. आमिर ने इस फिल्म में ‘तू फलक है’ गाने में स्वर दिया है. फिल्म में दो वजर्न में यह गाना फिल्माया गया है.

एक में स्वर उदित नारायण और दूसरे में आमिर अली सुल्तान ने स्वर दिया है. इस फिल्म के बारे में आमिर बताते हैं, यह फिल्म फरवरी के तीसरे सप्ताह रिलीज होगी. फिल्म का प्रमोशन भागलपुर में भी किये जाने की संभावना है. इस फिल्म के अभिनेता प्रिंस अमित व अभिनेत्री नैना दास हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें