भागलपुर : नाला का पानी सड़क पर बहने और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था होने को लेकर रविवार को इशाकचक और लालूचक अंगारी के लोगों ने ईश्वरनगर चौक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर टायर जलाये और विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम करनेवालों में महिलाएं भी शामिल थीं. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि हमलोग इस ओर से पानी नहीं जाने देंगे. नाला का पानी हमलोगों के घरों में जाता है जिससे हमलोग परेशान होते हैं.
जाम की खबर मिलते ही इशाकचक थाना प्रभारी वरुण कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जाम कर रहे लोगों को थाना प्रभारी ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. बाद में जाम की सूचना पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण, लोदीपुर थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रामाशीष मंडल, लोदीपुर के उपमुखिया भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. लोगों का कहना था कि इशाकचक के पास पहले एक पोखर था जहां नाला का पानी गिरता था. अब पोखर की जमीन बिक गयी है और नाला का पानी लोगों के घर में चला जाता है.
सीओ, पार्षद के साथ मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने मोहल्ले का जायजा लिया और लोगों से कहा कि पानी की समस्या का हल निकाला जायेगा. दोनों ओर जेसीबी से जमीन खोदकर नाला बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोनों ओर नाला पहले से है उसे सही तरीके से दोनों ओर बनाया जायेगा. उन्होंने एसडीओ से फोन पर बात की और मामले की जानकारी दी. पदाधिकारियों ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि सोमवार को एसडीओ के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया जायेगा. कई घंटों के विरोध के बाद जाम को हटाया गया. लालूचक मोहल्ला निवासी जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष रतन कुमार मिश्र पंकज ने जाम को हटाने में पदाधिकारियों का सहयोग किया. लालूचक अंगारी के लोगों का कहना था कि नाला में मिटटी डाल देने के कारण नाला का पानी सड़क पर बह रहा है जिसके कारण इस मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.