18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनवासी हिंदू समाज के अभिन्न अंग

वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय सम्मेलन में बोले अतिथि भागलपुर : वनवासी हिंदू समाज का अभिन्न अंग हैं. हजारों वर्षों से समाज को संवर्द्धन करने का काम किया.. उक्त बातें अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख प्रकाश काले ने शनिवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता […]

वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय सम्मेलन में बोले अतिथि

भागलपुर : वनवासी हिंदू समाज का अभिन्न अंग हैं. हजारों वर्षों से समाज को संवर्द्धन करने का काम किया.. उक्त बातें अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख प्रकाश काले ने शनिवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में कही. इससे पहले अखिल भारतीय शिक्षा प्रमुख के रामचन्द्रैया, मरहंग उरॉव, प्रांतीय अध्यक्ष डोभा सिंह खरवार, परमेश्वर मुर्मू, बालमुकुंद सिंहानिया,
मायाराम उरॉव आदि ने भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. भागलपुर जिलाध्यक्ष शिवनंदन शुक्ल ने अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य संगठन मंत्री विनोद ने बताया. बेतिया जिला महिला श्रद्धा जागरण प्रमुख विद्यावती ने हम वन के वासी नगर जगाने आये…गीत प्रस्तुत किया. एमएलसी डॉ एनके यादव ने कहा कि वनवासी के लिए कुछ भी करना भगवान की सेवा करना जैसा है. कार्यक्रम मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अशोक भिवानीवाला थे. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख बालमुकुंद गुप्त, नीरज शुक्ल, प्रभुदयाल गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें