हथियार जुटाने की जुगत कर रहा है छोटुवा
Advertisement
विनोद हत्याकांड में होने लगी छुटभैये अपराधियों की लामबंदी
हथियार जुटाने की जुगत कर रहा है छोटुवा नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के बाद इलाके का अपराध समीकरण पूरी तरह से बदल गया है. एक ओर छुटभैये अपराधियों की लामबंदी सांगठनिक अपराध का रुप ले रहा है तो दूसरी तरफ इस हत्याकांड में शामिल […]
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के बाद इलाके का अपराध समीकरण पूरी तरह से बदल गया है. एक ओर छुटभैये अपराधियों की लामबंदी सांगठनिक अपराध का रुप ले रहा है तो दूसरी तरफ इस हत्याकांड में शामिल अपराधी नया गुल खिलाने की फिराक में हैं. सूचना मिली है कि कोसी दियारा में अपराधियों की ध्रुवीकरण तेजी से हो रहा है.
दूसरी तरफ शातिर छोटुवा अत्याधुनिक हथियार जुटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है. कहा जा रहा है कि कदवा के एक व्यक्ति से अपने पिता का सेमी गन मांगने के लिए विनोद यादव हत्याकांड में आरोपी पिंटू सिंह को छोटुवा ने ही प्रेरित किया था. कहा जा रहा है कि दियारा के कई दादा छोटुवा को कुछ हथियार गिफ्ट भी किया है. यह भी सूचना है कि विनोद हत्याकांड से नाखुश चल रहे अपराधियों द्वारा प्रतिरोध किया जा रहा है.
इसलिए आने वाले दिनों में कोसी दियारा में खूनखराबा हो सकता है.
विनोद हत्याकांड के पांच आरोपी आत्मसमर्पण का बना रहे मन!
सूत्र बता रहे हैं कि विनोद यादव हत्याकांड में नामजद पांच अपराधी समर्पण करने का मन बना रहे हैं. पुलिस के अनुसंधान से बचने के लिए अपराधी कोर्ट में समर्पण करने की योजना बना रहे हैं. पांचों अपराधियों को लग रहा है कि अगर वे बाहर रहेंगे तो उनकी हत्या हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement