मुआवजा के लिए बाढ़ पीड़ितों से मांगे जा रहे राशन कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल व एपीएल कार्ड
Advertisement
मुआवजा को लेकर बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश
मुआवजा के लिए बाढ़ पीड़ितों से मांगे जा रहे राशन कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल व एपीएल कार्ड भागलपुर : बाढ़ में हुए नुकसान को लेकर सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा के रूप में छह हजार रुपये दिये जायेंगे. मुआवजा लेने के लिए बाढ़ पीड़ितों से राशन कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल व एपीएल […]
भागलपुर : बाढ़ में हुए नुकसान को लेकर सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा के रूप में छह हजार रुपये दिये जायेंगे. मुआवजा लेने के लिए बाढ़ पीड़ितों से राशन कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल व एपीएल कार्ड में से कोई एक मांगे जा रहे हैं. मंगलवार को अंचल अधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों से बुधवार तक उक्त कार्ड के साथ-साथ बैंक एकाउंट नंबर जमा करने के लिए कहा है. इसे लेकर टिल्हा कोठी बाढ़ शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हैं.
माला देवी, ममता देवी, मनोज मंडल ने बताया कि सरकार उनलोगों को मुआवजा देना चाहती है, लेकिन अंचल अधिकारी बहुत सारे कागजात की मांग कर रहे हैं. बाढ़ के कारण पीड़ित परिवार के लोग राशन आदि कार्ड कहां से लायेंगे. बाढ़ में लोग जान बचा कर भागे. जिन लोगों के पास राशन कार्ड था. वह पानी में बह गया. टिल्हा कोठी में दो हजार लोग रहे रहे हैं, इसमें दो सौ लोगों के पास ही राशन कार्ड मुश्किल से मिल पायेगा.
शिविर में नोट किये गये नामों के आधार पर लोगों को भोजन, कपड़ा आदि दिया गया. इसी आधार पर सरकार उनलोगों को मुआवजा दें. बाढ़ पीड़ितों ने मांग की है कि मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन करेंगे. यही हाल इवनिंग कॉलेज राहत शिविर व टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल राहत कैंप का भी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement