परिजनों का आरोप – इमरजेंसी के डॉक्टरों ने की इलाज में देरी
Advertisement
जेएलएनएमसीएच में एक और बच्चे की मौत
परिजनों का आरोप – इमरजेंसी के डॉक्टरों ने की इलाज में देरी भागलपुर : अभी ओवरडोज देेकर नवजात शिशु की जान लेने का आरोप जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों पर लगा ही था कि सोमवार को इमरजेंसी में एक और बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों पर इलाज में देरी करने का […]
भागलपुर : अभी ओवरडोज देेकर नवजात शिशु की जान लेने का आरोप जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों पर लगा ही था कि सोमवार को इमरजेंसी में एक और बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाया है.
दिलदारपुर बिंद टोला निवासी कारो महतो बीते 15 दिन से अपने पूरे परिवार के साथ टीएमबीयू परिसर स्थित बाढ़ राहत शिविर टिल्हा कोठी में रह रहा था. कारो महतो की मां के मुताबिक, शनिवार की रात उसके साढ़े तीन साल के पौत्र अजीत कुमार को दो-तीन बार उल्टी हुई. रविवार की सुबह उसे चिकित्सक को
जेएलएनएमसीएच में एक…
दिखाया तो उसकी तबीयत में सुधार हो गया. रविवार की रात में उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो परिजन सोमवार की सुबह उसे जेएलएनएमसीएच लेकर गये. अजीत को चिकित्सकों ने इमरजेंसी में भरती कर लिया. परिजनों का आरोप है कि अजीत की तबीयत लगातार खराब हो रही थी. परिजन चिकित्सकों को देखने गुहार लगाते रहे, लेकिन ड्रिप आदि लगाने के बाद कोई चिकित्सक अजीत को देखने नहीं पहुंचे. अंतत: दोपहर बाद दो बजे अजीत कुमार की मौत हो गयी.
बड़ी मन्नतों के बाद पैदा हुआ था अजीत : कारो महतों की एक के बाद कुल छह बेटियां पैदा हुई. परिजनों ने भगवान शंकर से मन्नत मांगी तब जाकर छह बेटियों के बाद अजीत पैदा हुआ था. परिजनों ने मन्नत स्वरूप अजीत की शिखा को भगवान शंकर को चढ़ाना था. इसी के लिए इस साल उसका मुंडन संस्कार किया जाना था. लेकिन मुंडन से पहले ही इस मासूम की सांसें थम गयी.
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा िक इमरजेंसी में ज्यादातर मरीज सीरियस ही आते हैं. डॉक्टर द्वारा इलाज में देरी किये जाने की जानकारी नहीं है. परिजन अगर शिकायत करेंगे तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.
इधर अधीक्षक ने माना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement