भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने आटा व्यवसायी सुशील मावंडिया से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद अपराधी व्यवसायी की स्कूटी भी ले भागे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पीड़ित व्यवसायी जिला स्कूल के पास एक अपार्टमेंट में रहते हैं. वह नाथनगर से पैसा लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे. व्यवसायी ने विश्वविद्यालय थाने में बाइक सवार तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
व्यवसायी से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने आटा व्यवसायी सुशील मावंडिया से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद अपराधी व्यवसायी की स्कूटी भी ले भागे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पीड़ित व्यवसायी जिला स्कूल के पास एक अपार्टमेंट […]
व्यवसायी से दिनदहाड़े…
सेंट जोसफ के पास से स्कूटी बरामद
नाथनगर इंस्पेक्टर कैशर आलम ने बताया कि चूंकि यह घटनास्थल ललमटिया व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की सीमा पर हुआ था, इसलिए सूचना मिलते ही ललमटिया थानाध्यक्ष को मौके पर दलबल के साथ भेजा गया. इसी बीच वे भी मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के पास से लूटी गयी स्कूटी बरामद की गयी.
उन्होंने बताया कि आटा व्यवसायी मोजाहिदपुर के पास आटा ट्रेडर्स चलाते हैं. घटना के बाद व्यवसायी पहले घर चले गये और वहां से कुछ लोगों के साथ कोतवाली थाना पहुंच गये. कोतवाली से नाथनगर थाने को सूचना भेजी गयी. सूचना मिलते ही ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा काे कोतवाली भेज कर
पीड़ित व्यवसायी को घटनास्थल पर बुलाया गया और पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली गयी. इसके बाद व्यवसायी ने विश्वविद्यालय थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी.
बीएन कॉलेज के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
व्यवसायी की स्कूटी भी ले भागे अपराधी, तीन पर मामला दर्ज
पुलिस ने स्कूटी बरामद कर ली है. 10 से ज्यादा दागियों की पहचान की गयी है. घटना को अंजाम देने वाले जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement