भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नये कुलपति डॉ रमाशंकर दुबे अगले सप्ताह योगदान देंगे. फिलहाल वे अपने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. डॉ दुबे ने बताया कि शुक्रवार को राजभवन से उन्हें इमेल से टीएमबीयू में नियुक्ति के लिए पत्र प्राप्त हुआ. बीएचयू में शनिवार व रविवार को अवकाश रहने के कारण इसके बाद ही रीलिजिंग ऑर्डर मिल पायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार के बाद ही वे योगदान दे पायेंगे.
मूल रूप से सीवान के रहनेवाले डॉ दुबे ने बताया कि उनकी प्राथमिकता भागलपुर विश्वविद्यालय को देश के अन्य बड़े विश्वविद्यालयों की श्रेणी में खड़ा करना होगा. इस प्रतिद्वंदिता में अव्वल रहने के लिए सबसे जरूरी होगा कि परीक्षा नियमित रूप से हो.
पढ़ने-पढ़ाने का अच्छा माहौल बनाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. छात्र-छात्रओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा सकें, यह लक्ष्य होगा. बीएचयू में जैव रसायन विभाग के प्रोफेसर दुबे ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा बिहार से ही पूरी हुई है और इसके बाद की पढ़ाई-लिखाई बीएचयू से हुई.