दुबारा गड़िया के पास आरओबी व बटेश्वर स्थान में सड़क पुल के लिए बिहार सरकार से मिली स्वीकृति
Advertisement
हंसडीहा-पीरपैंती फोर लेन का टेंडर दिसंबर में
दुबारा गड़िया के पास आरओबी व बटेश्वर स्थान में सड़क पुल के लिए बिहार सरकार से मिली स्वीकृति देवघर/भागलपुर : संताल परगना और अंग प्रदेश के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार काफी गंभीर है. यही कारण है कि संताल की योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. सरकार और […]
देवघर/भागलपुर : संताल परगना और अंग प्रदेश के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार काफी गंभीर है. यही कारण है कि संताल की योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. सरकार और विभाग की ओर से योजनाओं का ताजा अपडेट मिला है. इसके तहत देवघर-बासुकिनाथ फोर लेन सड़क के डीपीआर का टेंडर कल दो सितंबर को खुलेगा. जनवरी तक इसका टेंडर हो जायेगा. वहीं हंसडीहा-पीरपैंती फोर लेन का डीपीआर तैयार हो रहा है. दिसंबर तक इस योजना का टेंडर भी निकल जायेगा. इसके अलावा चकाई-देवघर सड़क निर्माण का काम 100 करोड़ की लागत से शुरू होगा और बेंगाबाद-मधुपुर सड़क का टेंडर 170 करोड़ की लागत से जल्द निकलने वाला है.
रेल ओवर ब्रिज का भी होगा निर्माण :
विभागीय जानकारी के मुताबिक दुबारा गडिया के पास रेल ओवर ब्रिज(आरओबी) सहित बटेश्वर स्थान में नये सड़क पुल के लिए बिहार सरकार की स्वीकृति मिल गया है. जल्द ही इसका भी डीपीआर तैयार कर टेंडर निकलेगा. इस संबंध में गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि हम इन परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. यह मेरी प्राथमिकता में शामिल है. जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement