भागलपुर : सबौर हाइस्कूल में अभी शिविर में भोजन, कपड़े, पानी आदि मिल रहे हैं. यह सरकारी सुविधा बहुत दिनों तक नहीं मिलनेवाली है. एक-दो सप्ताह के बाद सभी अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान कर जायेंगे. सरकारी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में ड्यूटी में लग जायेंगे. लेकिन उनका क्या होगा, जिनके परिवार के इकलौते कमाऊ बेटे-पति को गंगा छीन चुकी हैं. यह सवाल सबौर हाइस्कूल में राहत शिविर में रह रही दो मां की सूनी आंखें पूछ रही हैं.
Advertisement
मां तूने फूलन व पिंकी की जिंदगी तबाह कर दी
भागलपुर : सबौर हाइस्कूल में अभी शिविर में भोजन, कपड़े, पानी आदि मिल रहे हैं. यह सरकारी सुविधा बहुत दिनों तक नहीं मिलनेवाली है. एक-दो सप्ताह के बाद सभी अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान कर जायेंगे. सरकारी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में ड्यूटी में लग जायेंगे. लेकिन उनका क्या होगा, जिनके परिवार के इकलौते कमाऊ बेटे-पति […]
मां तूने फूलन…
दो घर, दो चिराग, बुझा गयी बाढ़
रजंदीपुर पंचायत के लालूचक दियारा के रहनेवाले लालू मंडल की ढाई साल की बेटी संगो कुमारी का इंतजार आज भी उसके पिता कर रहे हैं. काफी ढूंढ़ने पर भी शिविर में नहीं मिले. लोगों ने बताया कि बेटी की याद में वह खोये रहते हैं और कहीं भी जाकर बैठ कर रोते रहते हैं. सात अगस्त को ही पानी में डूब गयी थी. आज तक उसका पता नहीं चल सका है. रजंदीपुर गांव के टुनटुन मंडल का छह साल का बेटा अनिकेत उर्फ अंकित शौच के दौरान पानी भरे गड्ढे में फिसल गया और मौत हो गयी.
कहते हैं समाजसेवी
फोटो : 1. बाबूलाल पोद्दार, 2. राजेंद्र मंडल, 3. अशोक कुमार यादव
रजंदीपुर के समाजसेवी बाबूलाल पोद्दार बताते हैं कि फूलन और पिंकी के घर पर तो दुख का पहाड़ टूटा है. यह बड़ा सवाल है कि इन दोनों की जिंदगी शिविर बंद होने के बाद कैसे चलेगी. सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए. बाबूपुर के राजेंद्र मंडल और सबौर के अशोक कुमार यादव ने भी इन परिवारों की स्थिति पर कहा कि वे भी उनके हित के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement