भागलपुर: डीआरडीए सभागार में मंगलवार को आयोजित समारोह में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने आतंकवाद व हिंसा के विरोध में शपथ लिया ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डट कर विरोध करेंगे.
हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं’’