सबौर हाइस्कूल में विस्थापित ने मंत्री से खाना कम पड़ने की शिकायत
Advertisement
निरीक्षण. जल संसाधन मंत्री ने चार शिविरों का किया दौरा, पीड़ितों से कहा
सबौर हाइस्कूल में विस्थापित ने मंत्री से खाना कम पड़ने की शिकायत भागलपुर : जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को दोपहर बाद चार अलग-अलग शिविर का दौरा किया. सबौर हाइस्कूल में शुक्रवार की शाम खाने को लेकर हंगामा के बाद पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने विस्थापित ने समस्याएं रखीं. उन्होंने […]
भागलपुर : जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को दोपहर बाद चार अलग-अलग शिविर का दौरा किया. सबौर हाइस्कूल में शुक्रवार की शाम खाने को लेकर हंगामा के बाद पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने विस्थापित ने समस्याएं रखीं. उन्होंने मंत्री से कई विस्थापित को दोपहर का भोजन नहीं मिलने की शिकायत की. बताया गया कि करीब 10 फीसदी विस्थापित को खाना नहीं मिला. मंत्री ने तत्काल बीडीओ रघुनंदन आनंद को कहा कि विस्थापित की संख्या से अधिक भोजन बनाया जाये. जरूरत हो तो संख्या से 100 या 200 का भोजन अधिक बने, ताकि आसपास के लोग भी आ जाते हैं तो उन्हें भी भोजन मिल जाये. प्रभारी मंत्री ने राहत कैंप में लोगों को बरतन, कपड़ा के बारे में भी पूछा.
विस्थापित ने कहा कि दोपहर का खाना समय पर नहीं मिलता है. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि कल से सुबह का नाश्ता आठ बजे तक तथा दोपहर का भोजन दोपहर दो बजे तक मिलेगा. प्रभारी मंत्री सबौर ब्लॉक, टीएनबी कॉलेजिएट व इवनिंग कॉलेज भी गये. उनके साथ डीआइजी वरुण प्रसाद सिन्हा, जिला जदयू अध्यक्ष विभूति गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
टीएनबी कॉलेजियेट स्थित राहत कैंप लाइव
ललन सिंह : खाना मिल्लहों की नाय ठीक सै, खाना ठीक रहों
विस्थापित : खाना बहुत अच्छा रहै
ललन सिंह: नबका कपड़ा मिल्लहों आय.
विस्थापित: हां कपड़ा मिल्लै बरतनों मिल्लै.
ललन सिंह: कल मुख्यमंत्री यहां अइत्हों, सभे से मिलत्हों. नयका साड़ी पीनही लिहो.
विस्थापित: सराय किलाघाट से शंकरपुर दियारा र बीच चचरी पुल र जगह स्थायी पुल करिही द. आबै-जाय म परेशानी होय छै.
ललन सिंह: इहो होतै. अभी पहिलै बाढ़ र समस्या देखी लै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement