भागलपुर : गंगा किनारे बसे शहर के विभिन्न मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. पांच दिनों से अधिक हो जाने के बाद भी आदमपुर घाट, बैंक कॉलोनी, मानिक सरकार घाट क्षेत्र, गोलाघाट क्षेत्र, किलाघाट क्षेत्र आदि में गंगा का पानी फैल गया है. साथ ही नाले में गंदा पानी भरता जा […]
भागलपुर : गंगा किनारे बसे शहर के विभिन्न मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. पांच दिनों से अधिक हो जाने के बाद भी आदमपुर घाट, बैंक कॉलोनी, मानिक सरकार घाट क्षेत्र, गोलाघाट क्षेत्र, किलाघाट क्षेत्र आदि में गंगा का पानी फैल गया है. साथ ही नाले में गंदा पानी भरता जा रहा है. यहां बड़ी परेशानी आवागमन, जहरीले जीव-जंतु, मच्छर, बदबू आदि हैं. इससे इन क्षेत्रों में रह रहे किरायेदारों ने घर छोड़ दिया.
इतना ही नहीं मकान मालिक भी सगे-संबंधी के घर में शरण लेने को विवश हैं.
मच्छर, सांप जमा रहे डेरा : बैंक कॉलोनी के सूरज प्रभात दुबे ने बताया कि बैंक कॉलोनी में बहुत परेशानी है. बैंक कॉलोनी के अधिकतर घरों में ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया है. सड़क पर घुटना तक पानी भर गया है. बाइक से आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क पर फिसलन हो गयी है.
मच्छरों से परेशानी बढ़ती जा रही है. कोई सावधानी व उपाय काम नहीं कर रहा है. अधिकतर किरायेदार घर छोड़कर दूसरा ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं. वे लोग अपने गांव या सगे-संबंधी के यहां शरण लिये हुए हैं. घर में जहरीला जीव-जंतु सांप आदि घुस रहा है. मानिक सरकार के प्रवीण कुमार, निशांत, रंजन चौधरी, कृष्णा पांडेय, विनोद पांडेय, आशुतोष चौबे के घर में भी पानी भर गया है. सखीचंद घाट के बमबम ठाकुर ने बताया कि वह खुद यहां से दूसरे जगह रहने को विवश हैं. यहां पर उनकी दीदी का घर है. घर में रहना मुश्किल हो गया.
मानिक सरकार के अपार्टमेंट में घुसा पानी : शहर के मानिक सरकार मुहल्ले में कई वीआइपी लोगों के घर में तो पानी घुसा गया. इसके अलावा एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर गया है. यहां के लोगों को अपनी गाड़ी लगाने में दिक्कत हो रही है.