बाढ़. घर छोड़ कर भागे लोग, रेलवे स्टेशन बनी शरणस्थली
Advertisement
श्रीरामपुर का रिंग बांध टूटा
बाढ़. घर छोड़ कर भागे लोग, रेलवे स्टेशन बनी शरणस्थली अकबरनगर : पानी के बढ़ते दबाव के कारण बुधवार दोपहर बाद अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव स्थित रिंग बांध लगभग 10 फीट टूट गया. लोग घर छोड़ कर भागे और पास के रेलवे स्टेशन पर शरण ली. बांध टूटने से श्रीरामपुर, बसंतपुर, खेरैहिया सहित एक दर्जन […]
अकबरनगर : पानी के बढ़ते दबाव के कारण बुधवार दोपहर बाद अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव स्थित रिंग बांध लगभग 10 फीट टूट गया. लोग घर छोड़ कर भागे और पास के रेलवे स्टेशन पर शरण ली. बांध टूटने से श्रीरामपुर, बसंतपुर, खेरैहिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी घुस गया है. 15 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. घरों में अचानक पानी घुस जाने से लोग जरूरी व कीमती सामान भी नहीं निकाल पाये. कई लोगों की लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी है. पिछले दिनों पानी का दबाव बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने बांध को बचाने का काफी प्रयास किया था, लेकिन बांध नहीं बच पाया. गांव में तीन से चार फीट पानी आ गया है. लोग पशुओं को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
समय रहते प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान : चक्रपाणि, जाप के प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु व जिप सदस्य प्रीति कुमारी ने बताया कि रिंग बांध पर बाढ़ का खतरा देखते हुए सीओ से लेकर जिला प्रशासन को आगाह किया गया था, लेकिन समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया गया. यदि बाढ़ के पूर्व बांध की मरम्मत करायी गयी होती, तो यह भयावह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. बांध टूटने के कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है.
अकबरनगर यूको बैंक में घुसा पानी : बुधवार को अकबरनगर चौक-बाजार, थाना चौक सहित यूको बैंक में पानी प्रवेश कर गया, जिससे बैंक में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement