18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेगा पैथोलॉजी सेंटर मायागंज. इमरजेंसी के मरीजों को लाभ

भागलपुर : इमरजेंसी वार्ड में जल्द ही पैथोलॉजी सेंटर खुलेगा. इस सेंटर के खुलने से इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की जरूरी जांच हर वक्त हो सकेगी. इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे मरीज आते हैं. जो मरीज दोपहर दो बजे के बाद आते थे, उनकी पैथोलॉजी जांच नहीं हो पाती थी. कंट्रोल रूम के बगल […]

भागलपुर : इमरजेंसी वार्ड में जल्द ही पैथोलॉजी सेंटर खुलेगा. इस सेंटर के खुलने से इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की जरूरी जांच हर वक्त हो सकेगी. इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे मरीज आते हैं. जो मरीज दोपहर दो बजे के बाद आते थे, उनकी पैथोलॉजी जांच नहीं हो पाती थी.

कंट्रोल रूम के बगल में होगा पैथोलॉजी सेंटर : ये पैथोलॉजी सेंटर इमरजेंसी वार्ड के कंट्रोल रूम के बगल स्थित कमरे में बनेगा. इस सेंटर पर सीबीसी(कंप्लीट ब्लड काउंट) व सेमी ऑटो एनलाइजर मशीन लगायी जायेगी. इसे चलाने के लिए एक-एक लैब टेक्निशियन हर शिफ्ट में तैनात होंगे. इस सेंटर के जरिये 24 घंटे जांच की व्यवस्था मरीजों को मिल सकेगी.
किस-किस तरह की जांच होगी
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ हेमशंकर शर्मा बताते हैं कि इस सेंटर के खुल जाने से मरीजों का सीबीसी मशीन के जरिये हीमोग्लोबिन, एनिमिया का प्रकार, प्लेटलेट्स काउंट की सटीक जांच की जा सकेगी. साथ ही सेमी ऑटो एनलाइजर के जरिये मुख्य रूप से ब्लड शुगर, ब्लड यूरिया, सीरम क्रिटनिन, एसजीपीटी, एसजीओटी आदि की सटीक जांच की जा सकेगी.
एक सितंबर से कंट्रोल रूम के बगल में पैथोलॉजी सेंटर खुल जायेगा. यहां पर तीन शिफ्ट में एक-एक लैब टेक्निशियन तैनात हाेंगे.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें