भागलपुर: सोमवार व मंगलवार को उपद्रव करनेवाले आइटीआइ के परीक्षार्थियों ने बुधवार को भी जम कर हंगामा किया. रद्द पेपर की पिछले दो दिनों से आयोजित परीक्षा का सभी चार केंद्रों पर बहिष्कार करनेवाले सभी परीक्षार्थियों ने बुधवार को परीक्षा के आखिरी दिन भी बहिष्कार कर दिया.
लीला दीपनारायण आइटीआइ, बरारी में आयोजित परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने परिसर के बाहर से ही हो-हल्ला किया, लेकिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. यहां पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.
मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में परीक्षा में सारे परीक्षार्थी शामिल हुए. उनके बीच प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं भी वितरित की गयी, लेकिन सारे परीक्षार्थी प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं फाड़ कर हंगामा करते हुए केंद्र परिसर से बाहर निकल गये. इस बीच परीक्षार्थियों ने दो कुरसियां तोड़ दी. जिला स्कूल व मारवाड़ी पाठशाला में कुछ परीक्षार्थी पहुंचे, पर बगैर परीक्षा दिये लौट गये.