21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ओपीडी बंद तो कल इमरजेंसी

जेएलएनएमसीएच में जूनियर चिकित्सकों संग मारपीट का मामला धरना स्थल पर पहुंचे अधीक्षक, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी से हुई बातचीत के आधार पर सोमवार तक दोषियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन भागलपुर : जूनियर चिकित्सकों संग मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी गेट पर जारी धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. […]

जेएलएनएमसीएच में जूनियर चिकित्सकों संग मारपीट का मामला

धरना स्थल पर पहुंचे अधीक्षक, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी से हुई बातचीत के आधार पर सोमवार तक दोषियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
भागलपुर : जूनियर चिकित्सकों संग मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी गेट पर जारी धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी न होेने से नाराज जूनियर डॉक्टरों(जूडा) ने एलान किया है कि वे सोमवार को हॉस्पिटल की ओपीडी बंद कराएंगे. सोमवार की शाम तक अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मंगलवार से इमरजेंसी भी ठप कर देंगे. रविवार को धरनास्थल पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल पहुंचे. उन्होंने धरनारत चिकित्सकों को बताया कि उनकी कमिश्नर, डीएम व एसएसपी से बात हुई है.
प्रशासन ने सोमवार तक आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. गौरतलब हो कि 14 अगस्त को गंगा नदी में डूबे युवक के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृत युवक के परिजनोें की जूनियर डॉक्टरों संग कहासुनी व हाथापाई हुई थी. इसी बात को लेकर जूनियर चिकित्सक(इंटर्न व पीजी चिकित्सक) ने हड़ताल शुरू कर दी. रविवार को भी इमरजेंसी के मुख्य द्वार के समक्ष पीजी व इंटर्न चिकित्सकों ने सुबह दस बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर हॉस्पिटल के 70 पीजी व इंटर्न चिकित्सक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें