सड़क जाम िकया, हंगामा
Advertisement
बबरगंज के कुतुबगंज में संतोष पंजियारा के निर्माणाधीन घर में काम कर रहे मजदूर की छज्जा गिरने से हो गयी मौत
सड़क जाम िकया, हंगामा शराब. महुआ शराब मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश शराब बरामद होने पर सड़क जाम कर हंगामा करते गनौरा-बादरपुर के ग्रामीण.फोटो । प्रभात खबर रविवार को गनौरा बादरपुर स्थति बगीचे से भारी मात्रा में महुआ व शराब बरामद होने पर वहां के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. भागलपुर : […]
शराब. महुआ शराब मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश
शराब बरामद होने पर सड़क जाम कर हंगामा करते गनौरा-बादरपुर के ग्रामीण.फोटो । प्रभात खबर
रविवार को गनौरा बादरपुर स्थति बगीचे से भारी मात्रा में महुआ व शराब बरामद होने पर वहां के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा बादरपुर स्थित बगीचे से रविवार को भारी मात्रा में अर्ध निर्मित और निर्मित महुआ बरामद हुआ. महत्वपूर्ण यह है कि अवैध शराब पुलिस ने नहीं बल्कि पासी टोला के ग्रामीणों ने खोज निकाला. पासी टोला में दो बकरी चोर घुस आये थे. लोगों ने चोर को दौड़ाया तो वे यह कहते हुए भागे कि शराब पीने के लिए वे बकरी चुराने आये थे. चोर तो भाग निकले पर ग्रामीणों ने उनका दूर तक पीछा किया. ग्रामीण पास के बगीचे में पहुंचे तो वहां झाड़ियों में छिपा कर रखी हुई सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित और निर्मित महुआ शराब दिखी.
भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को देख ग्रामीण आक्रोश में आ गये.
देर से पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने किया हंगामा, सड़क जाम. बगीचे में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब मिलने पर ग्रामीणों ने उसे इकट्ठा कर बगीचे में ही एक तरफ रख दिया. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष को कॉल किया पर कोई रिस्पांस नहीं मिला. उसके बाद लोगों ने सिटी डीएसपी को कॉल कर सारी बात बतायी. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी लगभग दो घंटे बाद मधुसूदनपुर थाना की पुलिस पहुंची. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष हारूण मुस्ताक पहुंचे और कहा कि शराब जहां रखा हुआ है वह हबीबपुर का क्षेत्र है. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने शराब को सिर्फ वहां रखा है फिर भी वे नहीं माने. उसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने रोड जाम कर दिया. टायर जलाकर विरोध किया. मधुसुदनपुर पुलिस पर अवैध शराब के कारोबारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया.
चार थानों की पुलिस पहुंची. ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर तातारपुर, नाथनगर, ललमटिया और हबीबपुर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे. उनके समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. उनका कहना था कि किसी वरीय पुलिस अधिकारी के आने पर ही वे वहां से शराब ले जाने देंगे. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया. नाथनगर इंस्पेक्टर ने वहां के लोगों को आश्वासन दिया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और आगे से शराब उस इलाके में नहीं दिखेगी. उसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
जिनके घर से शराब बरामद हुआ, वह छुट्टा क्यों घूम रहा. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लगभग एक महीने पहले विशु चौधरी के घर से शराब पकड़ी गयी थी. इसके बाद भी वह खुलेआम घूम रहा है. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों के कहने पर पुलिस ने रविवार को भी विशु चौधरी के घर पर छापेमारी की तो वहां से शराब बरामद हुआ. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विशु चौधरी, डुगरा चौधरी, मनोज चौधरी और भुलो चौधरी के घर को सील कर दिया.
ग्रामीणों की मदद से अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है. विशु चौधरी के घर से पहले भी शराब बरामद किया गया था. उसपर केस दर्ज किया गया था. इस बार फिर ऐसा हुआ है. उसपर केस दर्ज कर घर को सील कर दिया गया है. उसके भतीेजे को गिरफ्तार किया गया है.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement