अब अन्य विभागाें के साथ इन अधिकारियों को भी लैपटॉप से लैस करने की तैयारी में है. डिवीजन चाह रहा है कि भागलपुर रेलवे का सभी विभाग पूरी तरह पेपर लेस हो और हर अधिकारी कंप्यूटर की सारी जानकारी हो. रेल सूत्रों के अनुसार स्टेशन अधीक्षक, एरिया मैनेजर, मुख्य यार्ड प्रबंधक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर से लेकर कई विभाग के हेड को लैपटॉप दिया जायेगा.
लैपटॉप देने के पीछे डिवीजन की मंशा है कि अगर रात में भी किसी भी तरह की जानकारी मांगी जाये तो उन्हें तुरंत उपलब्ध हो जाये और अगर डिवीजन कुछ जानकारी भागलपुर को भेजे तो वह उन्हें मिल जाये. डिवीजन चाहता है कि कागजी प्रक्रिया को धीरे-धीरे खत्म किया जाये. अभी कैरेज एंड वैगन कार्यालय में सभी कार्य कंप्यूटर पर किये जा रहे हैं. पहले इस कार्यालय में भी पेपर वर्क होता था.