18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन तक तड़पती रही मरीज

जेएलएनएमसीएच. संक्रमित होने के भय से चिकित्सक नहीं कर रहे थे इलाज जेएलएनएमसीएच में हेपेटाइटिस बी पीिड़त महिला का अधीक्षक के दखल व पांच महिला चिकित्सक व चार नर्सों को शोकॉज जारी किये जाने के बाद शुक्रवार को आॅपरेशन किया गया. भागलपुर : महिला मरीज के बच्चेदानी का आॅपरेशन सिर्फ इसलिए आधा महिला चिकित्सकों ने […]

जेएलएनएमसीएच. संक्रमित होने के भय से चिकित्सक नहीं कर रहे थे इलाज

जेएलएनएमसीएच में हेपेटाइटिस बी पीिड़त महिला का अधीक्षक के दखल व पांच महिला चिकित्सक व चार नर्सों को शोकॉज जारी किये जाने के बाद शुक्रवार को आॅपरेशन किया गया.
भागलपुर : महिला मरीज के बच्चेदानी का आॅपरेशन सिर्फ इसलिए आधा महिला चिकित्सकों ने नहीं किया, क्याेंकि वह हेपेटाइटिस बी से ग्रसित थी. जेएलएनएमसीएच की उपाधीक्षक ने निरीक्षण में ये स्थिति देखी तो ड्यूटी पर तैनात पांच महिला चिकित्सकों एवं चार नर्स के खिलाफ रिपोर्ट कर दिया. इतने के बावजूद उस महिला का आॅपरेशन नहीं किया गया. दो दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार को महिला का तब आॅपरेशन किया गया, जब अधीक्षक ने इस मामले में दखल देते हुए पांच महिला चिकित्सकों एवं चार नर्सों के खिलाफ शोकॉज जारी कर दिया.
क्या था मामला : अकबरनगर क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला हेपेटाइटिस बी से ग्रसित थी. उसे स्त्री राेग विभाग में 28 जुलाई को भरती कराया गया था. 10 अगस्त को यूनिट टू की चिकित्सकों को द्वारा महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया जाना था. यूनिट टू की इंचार्ज डॉ कृष्णा आॅपरेशन थिएटर में थी. महिला को भी ओटी में पहुंचा दिया गया. बस सहायक चिकित्सक एवं नर्स के पहुंचने की देरी थी.
सूत्रों की माने तो टीम में शामिल पांचों महिला चिकित्सकों को जैसे ही मालूम हुआ कि आॅपरेशन कराने वाली महिला हेपेटाइटिस बी से ग्रसित है, चिकित्सक कन्नी काट गयी. यहां तक चार नर्सों ने ड्रेस पहनने के नाम पर देरी कर दी. देरी होने पर महिला का आॅपरेशन नहीं हो सका. मौके पर पहुंची उपाधीक्षक डॉ शोभा रेवन ने इस पर पांचों चिकित्सकों एवं चार नर्सों के खिलाफ रिपोर्ट करने की चेतावनी दी. डॉ कृष्णा ने दूरभाष से इसकी सूचना अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को दी. सूत्रों की माने तो शुक्रवार को जब डाॅ आरसी मंडल ने इस मामले में दखल दिया. और डॉ कृष्णा ने शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे महिला का आॅपरेशन किया. जान-बूझकर की गयी लापरवाही पर अधीक्षक ने पांचों महिला चिकित्सक क्रमश: डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ माधवी, डॉ सीमा व डॉ अर्चना व चार नर्सों के खिलाफ शोकाॅज जारी किया.
खफा थीं महिला चिकित्सक
मीडिया में नाम डिस्क्लोज होने का मामला शनिवार को भी छाया रहा. सूत्रों की माने तो मीडिया में नाम डिसक्लोज होने से पांचों महिला चिकित्सक खासा खफा थी. अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय भी गयी थी. बाद में उपाधीक्षक स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में गयी. यहां पर पांचों महिला चिकित्सकों ने उपाधीक्षक से इस बात पर प्रतिवाद किया कि मीडिया में नाम उनका क्यूं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें