शाहकुंड : शाहकुंड के अंबा पंचायत के लक्ष्मीपुर महादलित टोला में डायरिया फैल गयी है. पिछले पांच दिनों में यहां के करीब दो दर्जन लोग डायरिया से आक्रांत हो चुके हैं. शाहकुंड पीएचसी से चार लोगों को गंभीर हालत में गुरुवार की रात मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. टोले के लगभग हर घर में डायरिया पीड़ित हैं. शुरू में जब कुछ लोग डायरिया से ग्रसित हुए, तो ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया. जब हालत बिगड़ने लगी, तो गुरुवार को मरीजों को पीएचसी ले जाया गया.
Advertisement
शाहकुंड के लक्ष्मीपुर में डायरिया से दो दर्जन आक्रांत
शाहकुंड : शाहकुंड के अंबा पंचायत के लक्ष्मीपुर महादलित टोला में डायरिया फैल गयी है. पिछले पांच दिनों में यहां के करीब दो दर्जन लोग डायरिया से आक्रांत हो चुके हैं. शाहकुंड पीएचसी से चार लोगों को गंभीर हालत में गुरुवार की रात मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. टोले के लगभग हर घर […]
बीमार लोग : गांव की वंदना कुमारी, सपना, पिंकी, साजन, मुस्कान, प्रियंका, अभिषेक, राखी, दिलीप आदि डायरिया से ग्रसित हैं. शाहकुंड पीएचसी से कारू मांझी, दिलीप कुमार, वंदना कुमारी, काजल काे मायागंज रेफर किया गया. कारू मांझी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कई मरीजों का इलाज शाहकुंड की निजी क्लिनिक में चल रहा है.
पीएचसी की दवा से नहीं हो रहा सुधार : पीएचसी प्रभारी ने शुक्रवार को एएनएम को दवा के साथ गांव भेजा. कई लोगों ने बताया कि पीएचसी की ओर से दी गयी दवाओं से मरीजों की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. दवा का डोज लेने के बाद भी गुरुवार की शाम को फिर दो मरीजों को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. गांव में लगातार डायरिया पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यदि स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ठोस उपाय नहीं किया, तो यहां डायरिया महामारी का रूप ले सकती है. बता दें कि शाहकुंड पीएचसी में डॉक्टरों का घोर अभाव है, जिस कारण डाॅक्टर गांव में समय नहीं देते हैं.
दूषित पानी पी रहे लोग : शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय से पांच किमी दूर लक्ष्मीपुर गांव के महादलित टोला में 45 घरों के लिए एकमात्र कुआं है. इसी कुएं का पानी लोग पीते हैं. पेयजल का अन्य कोई साधन नहीं है. बरसात के कारण कुएं का पानी दूषित हो गया है. पानी से दुर्गंध निकल रही है. गांव में जगह-जगह गंदगी भी काफी है.
कहते हैं पीएचसी प्रभारी : पीएचसी प्रभारी सुबोध दास ने बताया कि गांव में डायरिया से कुछ लोग आक्रांत हैं. गुरुवार को दवा के साथ एएनएम को भेजा गया था. चार मरीजों को मायागंज रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement