विषहरी पूजा. डीआरडीए सभागार में प्रशासन व शांति समिति के साथ बैठक में बोेेले डीएम
Advertisement
पूजा-पंडालों में मंजूषा कला का हो प्रदर्शन
विषहरी पूजा. डीआरडीए सभागार में प्रशासन व शांति समिति के साथ बैठक में बोेेले डीएम विषहरी पूजा को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने इस बार पूजा-पंडालों में मंजूषा कला को बढ़ावा देने पर जोर दिया. भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि मंजूषा कला की गाथा धार्मिक बिहुला […]
विषहरी पूजा को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने इस बार पूजा-पंडालों में
मंजूषा कला को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि मंजूषा कला की गाथा धार्मिक बिहुला विषहरी की कथा पर आधारित है. इस बार सभी विषहरी पूजा-पंडाल में मंजूषा कला का प्रदर्शन हो. सर्वश्रेष्ठ समिति के चयन में बेहतरीन मंजूषा कला बनाने पर भी प्वाइंट मिलेगा. वह डीआरडीए सभागार में गुरुवार को विषहरी पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों संग शांति समिति प्रमुख को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को विषहरी पूजा का कलश स्थापन, 18 को मेला और 19 अगस्त को विसर्जन होगा. सभी पूजा समिति 19 अगस्त को स्टेशन चौक पर सुबह नौ बजे तक अपनी-अपनी प्रतिमा लेकर कतारबद्ध हो जायेंगे. सबसे पहले परबत्ती की प्रतिमा और उसके पीछे पश्चिम क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र आदि की प्रतिमाएं होंगी. शुक्रवार का दिन हाेने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद नमाज का भी वक्ता हो जायेगा. इससे पहले स्टेशन चौक से प्रतिमाएं विसर्जन रूट की ओर रवाना हो जायेंगी.
इस अवसर पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, एसएसपी मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, प्रकाश चंद्र गुप्ता, भोला प्रसाद मंडल, फारुक अली, शशि शंकर राय, श्यामल मिश्रा, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, जुमन अंसारी, अशोक यादव, प्रदीप यादव, चिरंजीवी यादव धूरी, डॉ सलाउद्दीन अहम, अकील अहमद, उमा घोष आदि उपस्थित थे.
शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते डीएम, डीडीसी, एसएसपी, नगर आयुक्त व सिविल सर्जन.
मेला में इस बात को लेकर रहें अपडेट
हाई मास्ट लाइट होगी दुरुस्त, लोहिया पुल की होगी मरम्मत
अतिरिक्त पुलिस बल की मांग, विसर्जन घाट पर रहेंगे एसडीआरएफ
खंजरपुर से होकर विसर्जन घाट से वापसी
जिला प्रशासन ने विसर्जन रूट तय किया, यह स्टेशन चौक से शुरू होकर कोतवाली, खलीफाबाग, नया बाजार, आदमपुर, मनाली चौक, तिलकामांझी, डीएम आवास से बरारी थाना और मुसहरी घाट विसर्जन के लिए जायेंगी. विसर्जन घाट से वापसी खंजरपुर होकर होगी.
चार जगहों पर होगा कंट्रोल रूम
प्रशासन व शांति समिति सदस्यों के पदाधिकारी शहर के चार जगहों पर रहेंगे. इस तरह का कंट्रोल रूम मोजाहीदपुर थाना, स्टेशन चौक, दीपनगर और विसर्जन घाट पर होगा. यहां पर मेडिकल टीम भी होगी और सीसीटीवी से गतिविधि की निगरानी होगी.
विसर्जन के दिन घाट पर एसडीआरएफ
गंगा के जल स्तर को देखते हुए विसर्जन के दिन घाट पर एसडीआरएफ की टीम रहेगी. जो किसी के डूबने की घटना पर तत्काल बचाव कार्य करेंगे.
लोहिया पुल की होगी मरम्मत
लोहिया पुल के जर्जर की बातें शांति समिति सदस्यों ने बैठक में उठाया, इस पर प्रशासन ने पुल को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. इसके साथ घंटाघर चौक सहित अन्य जलजमाव वाले क्षेत्र में मरम्मत कार्य शुरू किये जायेंगे.
अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी लगेंगे
विषहरी पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग करने की बात समिति ने कही, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में बल की कमी नहीं हो. महिला पुलिस बल की ड्यूटी और सीसीटीवी कैमरे पंडाल क्षेत्र और संवेदनशील जगहों पर लगेंगे. नया बाजार से आदमपुर विशेष सतर्कता और दीपनगर में अस्थायी पुलिस शिविर की तैनाती के लिए कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement