नपं की सामान्य बैठक में लिये गये निर्णय
Advertisement
2453 परिवारों को शौचालय के लिए मिलेगी रािश
नपं की सामान्य बैठक में लिये गये निर्णय गृहविहीन परिवारों को दो-दो लाख रुपये का अनुदान एक सितंबर से होगा डोर टू डोर कचरा संग्रह कहलगांव : कहलगांव नगर पंचायत की सामान्य बैठक सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण, आवास हीन लोगों के […]
गृहविहीन परिवारों को दो-दो लाख रुपये का अनुदान
एक सितंबर से होगा डोर टू डोर कचरा संग्रह
कहलगांव : कहलगांव नगर पंचायत की सामान्य बैठक सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण, आवास हीन लोगों के लिए आवास योजना तथा छोटी-छोटी नाली तथा गली निर्माण पर चर्चा हुई. जून में कराये सर्वेक्षण के अनुसार 2453 परिवार शौचालयविहीन हैं. इन्हें दो किस्तों में 24 हजार रुपये दिये जायेंगे. सबके लिए आवास योजना के तहत नगर के वैसे परिवार, जिन्हें आवास नहीं है,
लेकिन उनहें 20 वर्ग मीटर जमीन है, उन्हें अनुदान स्वरूप दो किस्तों में दो लाख रुपये दिये जायेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक सितंबर से नगर में डोर टू डोर कूड़ा संग्रह किया जायेगा. इसके अलावा राज्य सरकार की योजना के पैसे से बिना निविदा के छोटी-छोटी नालियाें तथा गलियों का निर्माण कराया जायेगा. नगर के जेइ की निगरानी में यह काम सीधे विभाग करायेगा. 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में वार्ड सदस्य ओमप्रकाश जायसवाल, सालेहा खातून, मो अख्तर, योगेंद्र सहनी, मीना सिंह, गीता राणा, उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल, रीना देवी और कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement