भागलपुर : रविवार को दिन भर काले-काले बादल आसमां में छाये-छंटते रहे, लेकिन दोपहर बाद चंद मिनटों में हुई बारिश में 20 एमएम पानी गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार का दिन बादलों की ओट में गुजरेगा. हां इस दौरान एक या दो स्पेल में बारिश हो सकती है.
बीते चार दिन में रविवार का दिन अपेक्षाकृत कम गरम दिन रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर बाद बारिश होेने से आर्दता बढ़कर 91 प्रतिशत हो गया. दिन भर 16.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी हवाएं बही. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन तक बदली वाला दिन रहेगा. हां इस दौरान एक या दो स्पेल में बारिश हो सकती है.