नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर महिला महाविद्यालय मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में कामाख्या लायंस टीम युवा सम्राट लायंस को हरा कर विजेता बनी. रोमांचक मुकाबले में कामाख्या लायंस ने 3-1 से युवा सम्राट को पराजित किया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने किया. साथ में जिप उपाध्यक्ष आरती देवी, जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा, सबाना आजमी, नंदनी सरकार, बीडीओ सत्येंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, धंटू सिंह, रेणुका देवी, महेश यादव, अरविंद मंडल, कुमकुम देवी, प्रदीप यादव आदि थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्र व संचालन सरपंच रीता देवी ने किया. दिलीप झा व समरेश मैच के रेफरी थे. कमेंट्री अभाविप के विशव विद्यालय संयोजक संजय झा कर रहे थे. प्रतियोगिता में भ्रमरपुर, सतियारा, बलहा, नगरपारा, नन्हकार सहित कुल आठ टीम ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में अजित झा, नवनीत, आशीष, तरूण, सौरभ कुमार उर्फ झुन्ना, छोटु गौस्वामी एवं अन्य की भूमिका रही.