21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड शिक्षक की हत्या में युवक को उम्रकैद

भागलपुर: द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सह एससी-एसटी के विशेष न्यायाधीश जयप्रकाश की अदालत में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या में शुक्रवार को अजय पंडित को उम्रकैद की सजा मिली. इसके अलावा आरोपित पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा, जिसे नहीं देने पर उसे एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. मामले में सरकार की […]

भागलपुर: द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सह एससी-एसटी के विशेष न्यायाधीश जयप्रकाश की अदालत में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या में शुक्रवार को अजय पंडित को उम्रकैद की सजा मिली. इसके अलावा आरोपित पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा, जिसे नहीं देने पर उसे एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. मामले में सरकार की ओर से एससी-एसटी के विशेष लोक अभियोजक रमेश चौधरी और बचाव पक्ष की ओर से मृत्युंजय कुमार सिंह ने पैरवी में भाग लिया.
चार फरवरी 2014 को अज्ञात लाश मिली थी. रंगरा पुलिस ने चार फरवरी 2014 को सरस्वती पूजा के दिन थाना क्षेत्र के उसरहिया बहियार से गेहूं के खेत से एक अज्ञात लाश बरामद की. बहियार के आसपास के गांवों में लाश की पहचान करायी गयी. लाश का गला कटा हुआ था. पुलिस ने गोपालपुर रंगरा के चौकीदार राजदेव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हो गया. पुलिस ने अनुसंधान के तहत लाश की पहचान पूर्णिया के एक रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी उरांव के रूप में की.

पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी के रहने वाले लक्ष्मी उरावं के समीप रामबाग कॉलोनी में प्राइवेट शिक्षक परमानंद पंडित रहते थे. परमानंद पंडित के बेटे अजय पंडित के साथ लक्ष्मी उरांव की बातचीत होने लगी. लक्ष्मी उरांव के बेटे की जानकारी पर पुलिस ने प्रभात कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार पंडित और बबलू उर्फ रमेश पंडित को पूर्णिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी किया. पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक से आरोपित ने नौ लाख रुपये उसके बेटे की नौकरी के नाम पर लिये. जब लक्ष्मी उरांव बार-बार नियुक्ति पत्र के लिए दबाव बनाने लगे तो अजय ने उनसे भागलपुर साथ चलने को कहा. अजय ने लक्ष्मी उरांव को कहा कि आपका नियुक्त पत्र बन गया है और वह भागलपुर डीएम के यहां रखा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें