भागलपुर. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को लेकर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नौवीं व 11वीं कक्षा के बच्चों का निबंधन मंगलवार से शुरू होगा. आठ फरवरी तक माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में निबंधन किया जायेगा. 10 फरवरी को 10 बजे से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें नौवीं कक्षा के बच्चे भाग लेंगे.
प्रतियोगिता का विषय बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा की संभावनाएं निर्धारित किया गया है. इसी दिन 11 बजे से लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 11वीं कक्षा के बच्चों के लिए होगा. इसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
इसी दिन 11 बजे से वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें 11वीं कक्षा के बच्चे भाग लेंगे. इसका विषय विज्ञान व तकनीक : बिहार में औद्योगिक विकास की समस्याएं, निर्धारित किया गया है. सभी कार्यक्रम जिला स्कूल में आयोजित होगा.