17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता नहीं मिला तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

कहलगांव : प्रखंड स्थित श्यामपुर व सलेमपुर सैनी पंचायत के दर्जन भर गांव के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य शर्मिला देवी को पत्र लिख आग्रह किया है कि हमारे पूर्व के रास्ते जो एनटीपीसी के चहारदीवारी से अरसे से बंद है, जिससे दो पंचायत के लगभग 10 हजार परिवार वर्षों से कष्ट झेल रहे […]

कहलगांव : प्रखंड स्थित श्यामपुर व सलेमपुर सैनी पंचायत के दर्जन भर गांव के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य शर्मिला देवी को पत्र लिख आग्रह किया है कि हमारे पूर्व के रास्ते जो एनटीपीसी के चहारदीवारी से अरसे से बंद है, जिससे दो पंचायत के लगभग 10 हजार परिवार वर्षों से कष्ट झेल रहे हैं,

अनुमंडल, प्रखंड, अंचल, कचहरी सहित अस्पताल तक पहुंचने में लगभग चार किमी की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है. गर्भवती महिलाएं व उच्च विद्यालय व कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. इससे निजात दिलायें वरना हम आंदोलन करेंगे. पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद सुशील मोदी सहित गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भी पूर्व में एनटीपीसी प्रबंधक से इस समस्या को सुलझाने की बात कर चुके हैं.

ग्रामीणों का दर्द
भाजपा नेता सह श्यामपुर गांव के रणवीर सिंह, उमेश कुशवाहा, दिलीप मंडल, पंच विंदेश्वरी ठाकुर, उप सरपंच ज्योतिष पासवान ने बताया कि कलगीगंज-नंदलालपुर पथ जो पूर्व में कहलगांव-बाराहाट मुख्य पथ में मिलता था, जो आज भी बिहार सरकार के नक़्शे में है. यह सड़क कलगीगंज-सिकंदरपुर होते हुए नंदलालपुर में मिलती है. इस सड़क से श्यामपुर व सलेमपुर सैनी पंचायत स्थित कलगीगंज, पदमपुर,
सडकपुर, अदमपुर, जानमहम्मदपुर, बभनगामा, हाड़ीचक, कासडी सहित दर्जन भर गांव की आबादी अरसे से आती-जाती थी. एनटीपीसी के पीटीएस कॉलोनी बनने के बाद इससे बंद कर दिया गया, इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चहारदीवारी के पास गेट बना व सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगा कर हमारे कष्ट को दूर किया जा सकता है.
एनटीपीसी ने चहारदीवारी दे बंद कर दिया रास्ता
वैकल्पिक रास्ता से चार किमी बढ़ गयी है दूरी
दो पंचायत के 10 हजार परिवार झेलते हैं कष्ट
छात्र, गर्भवती महिला व बीमारों को होती है परेशानी
जिप सदस्य ने जिप अध्यक्ष के समक्ष रखी बात
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 की सदस्या ने बताया कि ग्रामीणों के साथ हम भी इस समस्या से वर्षों से परेशान हैं. हमने ग्रामीणों की समस्या जिला परिषद् अध्यक्ष अनंत कुमार साह के समक्ष पहुंचा दी है. जिप अध्यक्ष ने हमारे पत्र को उचित कार्रवाई करने के लिए उप विकास आयुक्त को प्रेषित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें