श्रावणी मेला के बाद भागलपुर बंद का आह्वान
Advertisement
बिजली संकट : छह को घेराव
श्रावणी मेला के बाद भागलपुर बंद का आह्वान भागलपुर : बिजली संकट को लेकर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति छह अगस्त को कंपनी के प्रधान कार्यालय का घेराव करेगी. इसको लेकर गुरुवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में संघर्ष समिति सहित सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, छात्र संगठनों, बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. अध्यक्षता समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक […]
भागलपुर : बिजली संकट को लेकर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति छह अगस्त को कंपनी के प्रधान कार्यालय का घेराव करेगी. इसको लेकर गुरुवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में संघर्ष समिति सहित सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, छात्र संगठनों, बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. अध्यक्षता समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन को सफल बनाया जायेगा. आंदोलन की शुरुआत छह अगस्त को धरना कार्यक्रम से होगा. उन्होंने संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी.
उन्होंने बताया कि आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो श्रावणी मेला के बाद भागलपुर बंद का भी आह्वान किया जायेगा. छात्र संघर्ष समिति के संयोजक डॉ अजीत कुमार सोनू ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष व सीनेट सदस्य मो मुजफ्फर अहमद, कार्यकारी संयोजक डा फारूक अली ने बताया कि कंपनी यदि आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है, तो वह शहर छोड़ दें. इस संबंध में एसडीओ को ज्ञापन व इसकी प्रतिलिपि फ्रेंचाइजी कंपनी को दी गयी है. बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा आहूत धरना को छात्र संघर्ष समिति, अंग उत्थानांदोलन समिति, बिहार संपूर्ण क्रांति मंच, अखिल भारतीय कॉमी तंजीम, सफाली युवा क्लब, गांधी शांति प्रतिष्ठान आदि ने समर्थन दिया है. मौके पर जय प्रकाश महंत, मो जावेद खान, डा दीपक कुमार दिनकर, डा जयंत जलद आदि उपस्थित थे. धरना का समर्थन : शहर में बिजली कटौती के विरोध में छह अगस्त को होने वाले बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के धरना को दुर्गा पूजा महासमिति ने समर्थन दिया है. उक्त जानकारी प्रवक्ता विनय कुमार सिन्हा ने दी. इस कार्यक्रम में महासमिति के पदाधिकारी व सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. चूंकि वे खुद बिजली संकट से जूझ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement