बीडीओ ने चंदा कर दिये पैसे, तो बाबाधाम की यात्रा पर निकले लुटे-पिटे कांवरिये
Advertisement
लुटेरों के हमले से जख्मी कांवरियाें का कराया इलाज
बीडीओ ने चंदा कर दिये पैसे, तो बाबाधाम की यात्रा पर निकले लुटे-पिटे कांवरिये सुलतानगंज : शाहकुंड में मंगलवार देर रात लूटपाट के शिकार हुए सुपौल के कांवरिये बुधवार की सुबह को सुलतानगंज पहुंचे. सभी कांवरिया डरे-सहमे थे. उन्होंने बीडीओ विशाल आनंद से सुरक्षा व आर्थिक मदद की गुहार लगायी. बीडीओ विशाल आनंद ने जख्मी […]
सुलतानगंज : शाहकुंड में मंगलवार देर रात लूटपाट के शिकार हुए सुपौल के कांवरिये बुधवार की सुबह को सुलतानगंज पहुंचे. सभी कांवरिया डरे-सहमे थे. उन्होंने बीडीओ विशाल आनंद से सुरक्षा व आर्थिक मदद की गुहार लगायी. बीडीओ विशाल आनंद ने जख्मी कांवरियाें का पहले रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद बीडीओ व सीओ ने चंदा कर कांवरियों को लगभग 11 हजार रुपये देकर बाबाधाम की यात्रा पर भेजा. कांवरियाें के वाहन में प्रखंड कार्यालय की ओर से तेल की व्यवस्था करायी गयी.
कांवरिया अशोक कुमार साह ने बताया कि हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है. बदमाशों ने खाने-पीने तक के सामान ले लिये. कांवरिया ने सुनायी आपबीती : जख्मी कांवरिया शांति देवी, सावित्री देवी, निशा कुमारी ने बताया कि सजौर में सुलतानगंज जाने का रास्ता एक युवक से पूछा तो उसने खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि पांच किमी आगे सुलतानगंज है. वह भी हमारी बस पर सवार हो गया. करीब 40 किमी चलने के बाद बनामा पुल के पास सड़क पर पेड़ का टहनी रखा हुआ था. जिसे देख कर चालक ने वाहन को रोक दिया. रोकते ही छह हथियारबंद अपराधी बस के अंदर घुस गये. चालक को लाइट ऑफ करने के लिए कहा. चालक ने जब इससे इनकार किया तो चालक संजय झा को बुरी तरह से बदमाशों ने पिटाई करने लगा. बस में सवार सभी कांवरिया दहशत में आ गये.
बदमाशों के चाकू से जख्मी मिष्टू देवी ने बदमाशों से गुहार लगाते हुए कहा कि ले लीजिये सभी सोना-चांदी का हार व पैसे, बेटी को मत मारो. इतना कहते ही बदमाशों ने महिला मिष्टू पर हमला कर दिया. चाकू महिला के गरदन पर लगी. अन्य घायलों में निशा कुमारी, संगीता कुमारी, गीता देवी, शांति देवी, सावित्री देवी, अशोक कुमार साह, संतोष कुमार साह, विकास कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, संजय झा शामिल हैं.
लुटेरों की नहीं हो पायी है पहचान, कुछ को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के सजौर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बनामा पुल के पास मंगलवार की रात कांवरियों से लूटपाट करने वालों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. शाहकुंड पुलिस ने बुधवार को संदेह के आधार पर तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लूट के शिकार कांवरिया सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार साह के बयान पर चार हथियारबंद लुटेरों के खिलाफ शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि सुपौल जिला के वीरपुर से स्टार बस से कांविरयों का जत्था सजौर-शाहकुंड मार्ग से सुलतानगंज जा रहे थे. बनामा पुल के पास हथियारबंद लुटेरों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर बस रुकवायी और कांवरियों से लाखों की संपत्ति लूट ली. इस दौरान महिला कांवरियों के साथ मारपीट भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement