18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटाघर दिखेगा एफिल टावर जैसा

स्मार्ट सिटी. तिलकामांझी चौक बनेगा स्मार्ट, आज से लगेगा स्मार्ट डस्टबीन स्मार्ट सिटी के लिए बिहार सरकार द्वारा 125 करोड़ की राशि स्वीकृत किये जाने के बाद स्मार्ट सिटी की कार्य योजना को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू हाे गयी है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने मंगलवार को तिलकामांझी चौक का निरीक्षण किया. उन्होंने […]

स्मार्ट सिटी. तिलकामांझी चौक बनेगा स्मार्ट, आज से लगेगा स्मार्ट डस्टबीन

स्मार्ट सिटी के लिए बिहार सरकार द्वारा 125 करोड़ की राशि स्वीकृत किये जाने के बाद स्मार्ट सिटी की कार्य योजना को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू हाे गयी है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने मंगलवार को तिलकामांझी चौक का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तिलकामांझी चौक को स्मार्ट व घंटाघर को एफिल टावर जैसा लुक दिया जायेगा.
भागलपुर : तिलकामांझी चौक को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. तिलकमांझी की प्रतिमा के रख-रखाव से लेकर चौक के चारों ओर एलइडी लाइट लगाने, चौक की सभी दुकानों के आगे स्टील का स्मार्ट डस्टबीन भी लगाने की तैयारी है. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि घंटा घर एफिल टावर जैसा दिखे इसके लिए आर्किटेक्ट से बात चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर प्रबंधक और स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि दो दिन में एसएसपी द्वारा चिह्नित ऑटो स्टैंड और पड़ाव का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट दें.
इसको लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को तिलकामांझी चौक का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके साथ नगर प्रबंधक और पार्षद रंजन सिंह भी साथ थे. नगर आयुक्त ने बताया तिलकमांझी की प्रतिमा के ऊपर की छतरी, उसके चारों ओर स्टील का ग्रिल और गोलंबर के चारों ओर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. वहीं चौक के सभी बिजली खंभे पर भी एलइडी लाइट लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि चौक पर कोई सड़क पर कूड़ा नहीं गिराये, इसके लिए बुधवार से स्टील का
डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदार डस्टबीन में ही कूड़ा-कचरा गिरायेंगे, नहीं तो जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं पेट्रोल पंप के पास कच्ची सड़क को भी पक्का करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ एक यूरिनल और चौक पर एक प्याऊ देनेे को कहा. उन्होंने बताया कि त्रिमूति चौक और खलीफाबाग के गोलंबर को स्मार्ट बनाने का काम शुरू हो गया है. भगत सिंह चौक की प्रतिमा स्थल को भी स्मार्ट बनाया जायेगा.
सफाइकर्मी गोविंदा बर्खास्त : नगर आयुक्त ने सफाई कार्य में कोताही बरतनेवाले सफाइकर्मी गोविंदा को बर्खास्त कर दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कार्य में कोताही बरतनेवाले पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर गोशाला और घंटाघर संप हाउस को जल पर्षद ने अभी तक नगर निगम को हैंड ओवर नहीं किया है. इस बारे में नगर आयुक्त ने जलकल अधीक्षक को निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें