जमीनदारी बांध में भी हो रही कटाव
Advertisement
राघोपुर ब्रह्मबाबा स्थान में भीषण कटाव
जमीनदारी बांध में भी हो रही कटाव खरीक : गंगा-कोसी नदी के रौद्र रूप घारण करने से तटीय इलाकों में भीषण कटाव हो रहा है. राघोपुर ब्रह्मबाबा स्थान के समीप कटाव जारी है. इससे राघोपुर, अलालपुर, शंकरपुर समेत एक दर्जन गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. जिस रफ्तार से कटाव हो रहा […]
खरीक : गंगा-कोसी नदी के रौद्र रूप घारण करने से तटीय इलाकों में भीषण कटाव हो रहा है. राघोपुर ब्रह्मबाबा स्थान के समीप कटाव जारी है. इससे राघोपुर, अलालपुर, शंकरपुर समेत एक दर्जन गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है.
जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है उससे ग्रामीणों को लगने लगा है कि बहुत जल्द ही कटाव की जद में ब्रह्मबाबा स्थान भी आ जायेगा. ब्रह्मबाबा स्थान ध्वस्त होने से भीषण तबाही मचेगी और गंगा में आयी बाढ़ का पानी राघोपुर शंकरपुर समेत प्रखंड की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में घुस कर तबाही मचा सकता है.
वहीं राघोपुर में 60 मीटर के दायरे में हो रहा कटाव जारी है. कटाव रोकने के लिए अभियंताओं की टीम लगी हुई है. हाथीपांव तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन कटाव नियंत्रित नहीं हो रहा है.जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन साह ने कहा कि ब्रह्म स्थान के समीप भीषण कटाव हो रहा है. कटाव रोकने में अभियंताओं द्वारा कोताही बरती जा रही है. उधर जमींदारी बांध के कटाव का सिलसिला भी जारी है. कटाव की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मंगलवार की देर रात तटबंध पर सैकड़ों लोग लोग जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement