कहलगांव : कहलगांव में सोमवार को गंगा नदी खतरे के निशान से नौ सेमी ऊपर पहुंच गयी. गंगा के साथ सहायक नदियां गेरुआ, कौवा, भैना भी उफना गयी हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर सोमवार की शाम छह बजे तक 31.18 मीटर था, जो खतरे के निशान से नौ सेमी ऊपर है.
यहां खतरे का निशान 31.9 मीटर है. प्रति दो घंटे एक सेमी की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. रविवार को 12 घंटे में एक सेमी की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही थी. सोमवार को जलस्तर बढ़ने की गति तेज हो गयी. जलस्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. खास कर कागजी टोला, सीढ़ी घाट, चारोधाम, सती घाट, रानी दियारा, अनठावन, तौफिल आदि गांवों पर कटाव का खतरा बढ़ गया है.