18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआर की मौत, एनएच जाम, तोड़फोड़

हादसा. रंगरा के भवानीपुर के पास एनएच पर बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास एनएच पर सोमवार को सड़क हादसे में बीएडोन स्ट्रीट कोलकाता के अरविंद सरानी रोड निवासी कमल कुमार मंडल के पुत्र संदीप कुमार मंडल (33) की मौत हो गयी. […]

हादसा. रंगरा के भवानीपुर के पास एनएच पर बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास एनएच पर सोमवार को सड़क हादसे में बीएडोन स्ट्रीट कोलकाता के अरविंद सरानी रोड निवासी कमल कुमार मंडल के पुत्र संदीप कुमार मंडल (33) की मौत हो गयी. संदीप पूर्णिया में जर्मन रेमिटी कंपनी का मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) था.
नवगछिया : हादसे के बाद मृतक के सहयोगियों का आक्रोश फूट पड़ा. उन लोगों ने रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच चौक पर एनएच 31 जाम कर दिया. करीब चार घंटे जाम रहने के बाद नवगछिया के सर्किल इंस्पेक्टर जगतानंद ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेेकिन संदीप के साथी जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. वे रंगरा के थानाध्यक्ष पर बोलेरो के चालक को भगाने का आरोप लगा रहे थे. वे लोग बोलेरो चालक और मालिक को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे. उन लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. खिरिबांध जमनी पंचायत के मुखिया चांद आलम के बोलेरो का भी शाीशा तोड़ दिया. एक ऑटो चालक के साथ मारपीट की. समझाने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के साथ भी नोंकझोंक की. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रित हुई और आवागमन बहाल हुआ.
जानकारी के अनुसार संदीप कुमार मंडल बिहार प्रदेश के सेल्स रिपरजेंटेटिव ऐसोसिएशन में संयुक्त पद पर थे. वह भागलपुर में कंपनी की बैठक में भाग लेने गये थे. बैठक के बाद वह मोटरसाइकिल से पूर्णिया लौट रहे थे. भवानीपुर चौक के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एक बोलेरो ने पीछे से एमआर की बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगने पर बाइक के साथ संदीप कई बार सड़क पर पलटते हुए गिर पड़ा. उसके सिर और शरीर कई जगह गंभीर रूप से चोटिल हो गये, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया और फिर शव को थाना लाया. यहां संदीप के सहयोगियों ने शव को कब्जे में ले लिया और सड़क जाम कर दिया.
परिजनों को दी गयी सूचना : हादसे की सूचना मृतक के सहयोगियों ने उसके परिजनों को दी है. देर शाम तक परिजनों के पहुंचने का इंतजार था. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाना में दर्ज कर ली गयी है.
दूसरे रास्ते से निकले मंत्री : जाम में एक मंत्री भी फंस गये. पुलिस ने दूसरे रास्ते से निकाला. जाम में कई कावंरिया भी फंस गये थे. जाम के दौरान कुर्सेला से लेकर मकंदपुर चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
मृतक संदीप (फाइल फोटो) . हादसे के बाद विरोध में सड़क जाम करते मृतक के सहयोगी व ग्रामीण. फोटो। प्रभात खबर
मृतक के सहयोगियों ने वाहनों में की तोड़फोड़, खिरिबांध जमनी पंचायत के मुखिया के वाहन के भी शीेशे तोड़े, रंगरा थानाध्यक्ष पर चालक को भगाने का लगा रहे थे आरोप, स्थिति नियंत्रित करने को पुलिस ने भांजीं लाठियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें