21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीरपुर बीमार, किसी का ध्यान नहीं

दूषित पानी. 10 हजार की आबादी को पीना पड़ रहा है आर्सेनिक युक्त पानी कबीरपुर के अधिकतर लोगों का पेट खराब होने की बीमारी हो रही है. इसके अलावा दांत की बीमारी होना आम है. लोगों के बीच इस बात का भय बढ़ रहा है कि कोई गंभीर बीमारी नहीं हो जाये. यहां के बड़े-बुजुर्ग […]

दूषित पानी. 10 हजार की आबादी को पीना पड़ रहा है आर्सेनिक युक्त पानी

कबीरपुर के अधिकतर लोगों का पेट खराब होने की बीमारी हो रही है. इसके अलावा दांत की बीमारी होना आम है. लोगों के बीच इस बात का भय बढ़ रहा है कि कोई गंभीर बीमारी नहीं हो जाये. यहां के बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि आर्सेनिक युक्त पानी वर्षों से निकल रहा है. अब तो प्राय: लोग इसके प्रभाव में है.
भागलपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत कबीरपुर मुहल्ले में इन दिनों आर्सेनिक अपना असर दिखाने लगा है. इससे यहां के प्राय: लोगों का पेट खराब होने की बीमारी हो रही है. इसके अलावा दांत की बीमारी होना आम है. लोगों के बीच इस बात का भय बढ़ रहा है कि कोई गंभीर बीमारी नहीं हो जाये. चिकित्सकों का कहना है कि आर्सेनिक का दुष्प्रभाव यह है कि यह लोगों के दिमाग पर काफी असर करता है. लोग लकवा जैसी बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं.
कबीरपुर के विभिन्न क्षेत्र हाफिज अली लेन, कबीरपुर रोड, तफज्जुल हुसैन लेन, हिम्मत अली लेन, कबीरपुर लेन में 10 हजार की आबादी आर्सेनिक वाला पानी उपयोग करने को विवश हैं. यहां के जनप्रतिनिधि व लोगों की मानें तो यह समस्या वर्षों से है, लेकिन हाल के दिनों में समस्या गंभीर हो गयी है. प्राय: लोग बीमार पड़ रहे हैं. पार्षद नुजहत परवीन ने बताया कि 2013 में डीएम प्रेम सिंह मीणा को इस बात से अवगत कराया गया था, तो उन्होंने कहा था कि जांच करायेंगे. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. हाल के दिनों में महापौर को भी शिकायत की गयी है. आर्सेनिक युक्त पानी से निजात दिलाने का आश्वासन मिला है. यहां के बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि आर्सेनिक युक्त पानी वर्षों से निकल रहा है. पहले कुछ लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था और इक्का-दुक्का लोगों का पेट खराब होता था. अब तो प्राय: लोग इसके प्रभाव में है. यहां ऐसे लोग शायद ही मिले, जिनका दांत खराब नहीं हुआ हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें