18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर संबद्ध कॉलेजों में खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई

भागलपुर : अगले सप्ताह से बिहार काउंसिल बोर्ड की गठित टीम इंटर संबद्ध कॉलेजों की जांच करेगी और जांच के दौरान खामियां पाने पर गाज भी गिर सकती हैं. मानक के अनुरूप संबद्ध इंटर कॉलेज नहीं होने पर बोर्ड की गठित टीम बड़ी कार्रवाई के लिए अनुशंसा भी कर सकती हैं. जांच टीम कॉलेज के […]

भागलपुर : अगले सप्ताह से बिहार काउंसिल बोर्ड की गठित टीम इंटर संबद्ध कॉलेजों की जांच करेगी और जांच के दौरान खामियां पाने पर गाज भी गिर सकती हैं. मानक के अनुरूप संबद्ध इंटर कॉलेज नहीं होने पर बोर्ड की गठित टीम बड़ी कार्रवाई के लिए अनुशंसा भी कर सकती हैं.

जांच टीम कॉलेज के खेल मैदान से लेकर पठन-पाठन संबंधित तमाम चीजों की जांच करेगी. शिक्षा विभाग के अनुसार मानक के तहत संबद्ध इंटर कॉलेजों में खामियां पायी जाती है, तो जांच टीम बोर्ड को मान्यता रद्द करने के लिए अनुशंसा कर सकती हैं. जिले भर में 29 इंटर संबद्ध कॉलेज हैं. इसमें कुछ कॉलेजों की अपनी जमीन व भवन है. बाकी कॉलेज किराया के भवन में संचालित किये जा रहे हैं. उन कॉलेजों के पास खेल मैदान, प्रयोगशाला कक्षा, पुस्तकालय की कमी है. महज खानापूर्ति के रूप में काम किया जा रहा है.

सिटी कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में इंटर कॉलेज किराया के मकान में संचालित किया जा रहा है. खेल मैदान, प्रयोगशाला व पुस्तकालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि सिटी कॉलेज के नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. नये भवन में पठन-पाठन को लेकर सारी व्यवस्था है. खेल मैदान भी बनाया गया है. झुनझुनवाला महिला इंटर कॉलेज में खेल मैदान नहीं है. कॉलेज के शिक्षक ने बताया कि प्रयोगशाला व पुस्तकालय कक्ष नहीं है. रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होने पर पुरानी किताबों को दीमक चाट रहे हैं. एके गोपालन कॉलेज के प्रो इंचार्ज नवीन यादव ने बताया कि प्रयोगशाला है, लेकिन अपडेट नहीं है. खेल मैदान भी है. लेकिन कुछ खामियां है. शिक्षा विभाग के जानकार बताते हैं कि महिला कॉलेज भागलपुर में भी प्रयोगशाला व्यवस्थित नहीं है. इसके अलावा अन्य संबंद्ध कॉलेजों में भी इसी तरह का मामला सामने आ रहा है.
बोर्ड के निदेशानुसार इंटर कॉलेजों में खेल मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष आदि की कमी पायी जाती है, तो उन कॉलेजों पर कार्रवाई के लिए बोर्ड को पत्र लिखा जायेगा. बोर्ड चाहे, तो उन कॉलेज का मान्यता रद्द कर सकता है.
फूलबाबू चौधरी, डीइओ सह जांच टीम सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें