भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर रेलवे और रेल पुलिस ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा भले कर ले, लेकिन भागलपुर स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या एक इससे उलट कहानी बयां करती है. इस प्लेटफॉर्म के दोनों मुख्य गेट पर गुरुवार को दिन में न तो टिकट चेक करने के लिए टीटीइ तैनात थे ना ही पुलिस जवान. बुधवार को जहां लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही प्लेटफॉर्म पर आ रहे थे, वहीं गुरुवार को लोग प्लेटफॉर्म पर लोग बिना टिकट लिये ही प्लेटफॉर्म पर मजे से घूम रहे थे.
Advertisement
… तो ऐसी है भागलपुर प्लेटफॉर्म की सुरक्षा व्यवस्था
भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर रेलवे और रेल पुलिस ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा भले कर ले, लेकिन भागलपुर स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या एक इससे उलट कहानी बयां करती है. इस प्लेटफॉर्म के दोनों मुख्य गेट पर गुरुवार को दिन में न तो टिकट चेक करने के लिए टीटीइ […]
खोला नहीं गया फुट ओवर ब्रिज : प्लेटफॉर्म संख्या दो ओर तीन पर शेड के लिए बन रहे पिलर का काम पूरा हो जाने के बाद गुरुवार को मलबा हटाया गया था. लेकिन इंजीनियरिंग सेल की कोताही के कारण इस प्लेटफॉर्म पर तैयार फूट ओवर ब्रिज खोला नहीं गया है. जबकि श्रावणी मेला को लेकर संवेदक के द्वारा कार्य में तेजी लाते हुए ब्रिज को मेला शुरू होने के पहले तैयार कर दिया गया था,लेकिन इसके बाद भी इसे चालू नहीं किया गया है.
पानी टपकने वाले शेड का चदरा बदला गया : प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बारिश के समय पानी टपकने वाले टीन के चदरा को बदला गया. प्लेटफॉर्म के सभी जर्जर टीन के चदरा को बदला जा रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच औ छह का शेड नया होने के कारण वहां बारिश का पानी नहीं टपकता है.
सवारी गाड़ी में देशी-विदेशी शराब बरामद : जीआरपी पुलिस को गुरुवार को फिर शराब जब्ती करने में सफलता हाथ लगी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अप जमालपुर सवारी गाड़ी में तलाशी के दौरान देसी-विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दर्जनों देसी और विदेशी शराब बरामद की गयी है.
पापड़ निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement