23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया

आक्रोशित लोगों ने चोर की जम कर धुनाई की भागलपुर : बोलेरो व मोटरसाइकिल चोरी को लेकर पहले से ही पुलिस परेशानी थी. अब साइकिल चोरी भी पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है. रविवार को एसएम कॉलेज रोड स्थित न्यू टेंशन फ्री मैथेमेटिक्स संस्थान के बाहर से छात्र की साइकिल चोरी करते स्थानीय […]

आक्रोशित लोगों ने चोर की जम कर धुनाई की
भागलपुर : बोलेरो व मोटरसाइकिल चोरी को लेकर पहले से ही पुलिस परेशानी थी. अब साइकिल चोरी भी पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है. रविवार को एसएम कॉलेज रोड स्थित न्यू टेंशन फ्री मैथेमेटिक्स संस्थान के बाहर से छात्र की साइकिल चोरी करते स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया.
गुस्साये लोगों ने चोर की जम कर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को हिरासत में लिया. पकड़ा गया चोर बड़ी हरदासपुर नाथनगर निवासी नकुल मंडल है. एसएम कॉलेज से अबतक नकुल 50 से अधिक साइकिल की चोरी कर चुका है. पुलिस ने चोर के पास से दस मास्टर चाबी भी जब्त की है. साइकिल चोरी करने के बाद कहां खपाया करता था. इसकी जानकारी पुलिस को दी है. संस्थान के निदेशक निलेश कुमार ने थाना में आरोपित नकूल मंडल पर चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
संस्थान के निदेशक श्री कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे संस्थान के बाहर छात्र-छात्राओं की साइकिल बड़ी संख्या में लगी थी. नकुल मंडल साइकिल के नजदीक पहुंचा. ताला खोल कर साइकिल लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इससे पहले शनिवार की सुबह में भी संस्थान के बाहर से एक साइकिल चोरी कर चुका था. संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर की तस्वीर कैद हो चुकी थी.
चोर को पकड़ने के लिए नाटक रचा गया. रविवार को आधा दर्जन साइकिल का ताला खोल कर रखा गया था. आसपास के लोग इसकी मॉनेटिरिंग कर रहे थे. तभी नकुल मंडल साइकिल चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था. बरारी प्रभारी थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में नकुल मंडल ने अहम सुराग दिया है. उसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें