पैन इंडिया ने कई महीनों से पाइप लाइन नहीं बिछायी
Advertisement
विधायक अजीत शर्मा पैन इंडिया के खिलाफ गरजे
पैन इंडिया ने कई महीनों से पाइप लाइन नहीं बिछायी बगैर केमिकल ट्रीटमेंट के पानी की हो रही आपूर्ति विधायक की योजना से दस बोरिंग को निगम ने दी मंजूरी भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा ने सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक में पैन इंडिया के अधिकारियों को जम कर लताड़ा. विधायक ने कहा कि निगम […]
बगैर केमिकल ट्रीटमेंट के पानी की हो रही आपूर्ति
विधायक की योजना से दस बोरिंग को निगम ने दी मंजूरी
भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा ने सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक में पैन इंडिया के अधिकारियों को जम कर लताड़ा. विधायक ने कहा कि निगम क्षेत्र में खस्ताहाल जलापूर्ति से शहरवासी परेशान हैं. बरारी वाटर वर्क्स से बदबूदार और बिना केमिकल ट्रीटमेंट वाले पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे महामारी फैलने की आशंका है. पैन इंडिया ने कई माह पहले पाइप मंगवायी है, लेकिन बिछाने का काम नहीं कर रही है.
विधायक ने बताया कि जलमीनार से गौशाला सिकंदरपुर मानिक सरकार को पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पैन इंडिया ने वर्ष 2019 में जलापूर्ति कार्य पूरा कराना है, मगर अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है. कंपनी कोई कार्ययोजना भी नहीं दे रही है. इनके काम की समीक्षा की जरूरत है. शहरी क्षेत्र के अधिकांश बोरिंग खराब है और कम क्षमता के मोटर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने भीखनपुर में नया बोरिंग लगाये जाने का सुझाव दिया. सांसद ने जिलाधिकारी को पैन इंडिया के कार्ययोजना की जांच कर पेयजल कार्ययोजना के काम को शुरू करवाने का निर्देश दिया.
भागलपुर : सोमवार को भागलपुर आ रहे नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी पैन इंडिया एजेंसी के भाग्य का फैसला करेंगे. सोमवार को मंत्री भागलपुर आ रहे हैं. सोमवार को नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी पैन इंडिया एजेंसी के बारे में फैसला लेंगे. वे जलापूर्ति योजना के बारे में नगर आयुक्त और मेयर के साथ बैठक भी कर सकते हैं. मंत्री के आगमन को लेकर निगम तैयारी में लग गया है. एजेंसी के कार्यशैली के खिलाफ निगम पहले से ही नाराज है.
पिछले तीन माह से पानी में कीड़ा और गंदगी को लेकर मेयर ने मंत्री से कई बार शिकायत की है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि निगम तैयारी कर रहा है. मंत्री से निगम के सभी पार्षद भी मिलेंगे और शहर की समस्या और एजेंसी के कार्यशैली के खिलाफ उन्हें कहेंगे. नगर विकास मंत्री जलापूर्ति की स्थिति को देखने के लिए बरारी स्थित वाटर वर्क्स भी जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement