खरीक : खरीक की सब्जी हाट में राजस्व वसूली के दौरान वसूली करने वाले कर्मियों और सब्जी विक्रेताओं के बीच जम कर मारपीट हुई. सब्जी विक्रेताओं ने वसूली कर्मियों के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते हुए खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सब्जी विक्रेता मनोहर मंडल के अनुसार गोटखरीक निवासी सब्जी विक्रेता अरविंद मंडल बट्टी वसूली कर रहा था. उससे 15 रुपये की मांग की गयी तो उसने दे दिया.
इसके बाद अरविंद ने दो-चार करैला उठा लिया जो कि काफी महंगा है. इसका विरोध किया तो अरविंद ने मारपीट की. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि करैला लेने से मना करने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद सभी सब्जी विक्रेता एकजुट हो कर थाना पहुंचे और अरिंवद मंडल और उसके सहायोगियों की शिकायत की. प्रभारी थानाध्यक्ष अनि रामेश्वर पंडित ने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. कार्रवाई की जायेगी.
इधर सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि अभी सब्जी हाट का ठेका भी निर्धारित नहीं हुआ है, इसके बावजूद वसूली की जा रही है. वसूली के बाद उन लोगों को रसीद भी नहीं दी जाती है. ऊपर से सब्जी भी जबरन उठा लिया जाता है, जो कि गलत है.