21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में नाले पर बने 10 साल पुराने मकान ध्वस्त

अतिक्रमण से मुक्ति. न्यू परबत्ती चौक से चंपापुल तक चला अभियान भागलपुर : करीब साढ़े नौ घंटे चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के जद में जो भी अतिक्रमित निर्माण आया, उसे ध्वस्त कर दिया गया. नाथनगर क्षेत्र के महादलित टोला में एक दर्जन कच्चे मकानों को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया, तो चंपापुल के पास मेदिनीनगर […]

अतिक्रमण से मुक्ति. न्यू परबत्ती चौक से चंपापुल तक चला अभियान

भागलपुर : करीब साढ़े नौ घंटे चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के जद में जो भी अतिक्रमित निर्माण आया, उसे ध्वस्त कर दिया गया. नाथनगर क्षेत्र के महादलित टोला में एक दर्जन कच्चे मकानों को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया, तो चंपापुल के पास मेदिनीनगर स्थित नाले पर बने करीब 10 साल पुराने आधे दर्जन मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान करीब 100 निर्मित मकान व दुकानों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. तीन दर्जन प्रतिष्ठानों को धारा 133 का नोटिस थमाया गया. इस दौरान तमाशा देखने वाली भीड़ पर पुलिस ने हल्की लाठियां चटकायी, तो कई मनबढ़ों को सबक भी सिखाया.
नाथनगर में नाले…
नक्शे के साथ हुई पैमाइश, फिर हटाया अतिक्रमण
अपराह्न 1:28 बजे न्यू परबत्ती चौक से सिटी डीएसपी सहरियार अख्तर की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. गुरुवार को चले अभियान में नक्शे के साथ पैमाइश भी हुई, जिससे वास्तविक अतिक्रमण को हटाया जा सके. अभियान के दौरान ललमटिया थाना के फारूखनगर,
कबीरपुर स्थित एक प्रोफेसर के मकान के चबूतरे व सीढ़ी को ध्वस्त कर दिया गया. अफरोज मिस्त्री के शेड, मो रजा की साइकिल व पान की दुकान को तोड़ कर दिया गया. कबीरपुर के हसनैन खान के ऑटो पार्ट्स की दुकान के छज्जे को तोड़ा गया. यहीं पास स्थित महादलित टोले में करीब 15-20 साल से बने कच्चे मकानों को पूरी तरह से बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया. मो शहबाजुद्दीन की सुधा मिल्क पार्लर व कोल्ड ड्रिंक्स सेंटर तथा एक और व्यक्ति के पक्की दुकान को जमींदोज कर दिया गया.
एसडीओ ने संभाली कमान, बढ़ाया अभियान
करीब तीन बजे एसडीओ पहुंचे और अभियान की कमान अपने हाथ में ले ली. तब तक अभियान ललमटिया चौक पर पहुंच चुका था. यहां पर हीरो एजेंसी के साइन बोर्ड, होटल महाराजा पैलेस की एक सीढ़ी व स्लोप को तोड़ा गया व होटल संचालक को नोटिस थमाया गया. इसके बाद अभियान आगे बढ़ा और टमटम चौक पहुंचा.
यहां स्थित अतिक्रमण को हटाया गया या फिर ध्वस्त कर दिया गया. केबी लाल रोड पर दो दर्जन अतिक्रमण प्वाइंट्स को तोड़ा गया, तो बाजारगंज लेन (मुख्य बाजार से नाथनगर रेलवे स्टेशन मार्ग) स्थित करीब एक दर्जन व्यावसायिक ठिकानों के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. केबी लाल रोड पर अतिक्रमण अभियान चला तो दुर्गा महारानी मंदिर को अतिक्रमित बताते हुए इसके संचालकों को नोटिस थमाया गया.
चिकित्सक को थमाया गया नोटिस
अभियान रात करीब आठ बजे नाथनगर थाने से आगे चंपापुल और चंपानगर-सरदारपुर रोड पर चला. दोनाें मार्ग पर करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों के अवैध कब्जे को हटाया गया तथा मकानों को नोटिस थमाया गया. चंपापुल के पास आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. मेदिनीनगर के पास स्थित नाले पर लोगों ने करीब आधा दर्जन मकान बना लिया था. यह मकान करीब आठ से दस साल से बने थे.
इन्हें प्रशासन के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. मेदिनीनगर चौक पर ही एक चिकित्सक का मकान अतिक्रमण के जद में पाया गया. मालिक को 17 तक अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाया गया.
ट्रेनिंग कांस्टेबल और जेसीबी चालकों के लिए जनता ने बजायी तालियां
रोजाना आठ से 10 घंटे तक लगातार अतिक्रमण अभियान में लगे ट्रैफिक कांस्टेबल(टीसी) व जेसीबी चालकों के लिए नाथनगर की जनता ने गुरुवार की रात एसडीओ की अपील पर खूब तालियां बजायी.
महादलित टोला में बने एक दर्जन मकान जमींदोज, सुधा पार्लर पर चला बुलडोजर
100 मकान व दुकान के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
तीन दर्जन प्रतिष्ठानों को थमाया गया धारा 133 का नोटिस
भीड़ पर पुलिस ने चटकायी हल्की लाठियां, कई मनबढ़ों को सिखाया सबक
दोपहर से रात 11 बजे तक होती रही कार्रवाई
नाथनगर में अिभयान के दौरान एसडीओ कुमार अनुज से युवक ने की बहस, उसे िसखाया गया सबक.
अतिक्रमण न हटाने वाले जायेंगे जेल : एसडीओ
रात करीब 11 बजे समाप्त हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. किसी भी सूरत में अवैध अतिक्रमण नहीं रहने दिया जायेगा. अतिक्रमण दोबारा करने वाले या फिर जिन्हें नोटिस मिली है, उन्होंने स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें