सुलतानगंज : नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को विशेष बैठक हुई, जिसमें डीएम के निर्देशानुसार घाट पर दुकान व चौकी लगाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा मापदंड को देखते हुए घाट पर चौकी व दुकान लगाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है,
ताकि आने वाले कांवरियों को घाट पर असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि 20 फीट का रास्ता छोड़ कर चौकी व दुकान लगाने तथा गंगा घाट से 12 फीट की दूरी पर चौकी लगाने के लिए व्यापक निर्देश दिया गया है. बुधवार को सीओ व सफाई निरीक्षक गंगा घाट पर जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे. बैठक में सीओ श्रीधर पांडेय, बीडीओ विशाल आनंद, सभापति दयावती देवी उपस्थित थे.